Punjab

Punjab: लुधियाना वेस्ट में CM मान ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- ‘एक तरफ प्यार है, दूसरी तरफ अहंकार’

पंजाब राजनीति
Spread the love

संजीव अरोड़ा के समर्थन में सीएम भगवंत मान की जनसभा

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने शनिवार को लुधियाना वेस्ट में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) के समर्थन में जोरदार प्रचार किया। उन्होंने जवाहर नगर और सराभा नगर में विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की कि वे विकास और ईमानदारी की राजनीति के लिए वोट करें। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह चुनाव दो रास्तों का है- एक तरफ प्यार है, दूसरी तरफ अहंकार।’ उन्होंने लुधियाना को पंजाब का दिल बताया और कहा कि ‘अगर आप चाहते हैं कि आपका दिल स्वस्थ रहे, तो ऐसे नेता को चुनिए जिसके दिल में लुधियाना बसता हो।’

ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार नकली बीजों पर लगाएगी लगाम, जुलाई से लागू होगा नया सिस्टम

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु पर हमला बोलते हुए उन्हें अहंकारी करार दिया और कहा कि ये नेता बार-बार लोगों को धोखा दे चुके हैं। उन्होंने भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताते हुए कहा कि इन्होंने दशकों तक पंजाब के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है।

Pic Social Media

मुख्यमंत्री ने कहा कि कपड़े बदलने की तरह पार्टी बदलने वाले नेता भरोसे के लायक नहीं होते। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक सुधार किए हैं, साथ ही भ्रष्टाचार और नशा तस्करी के नेटवर्क पर भी लगाम लगाने का काम किया है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: मानसून से पहले बाढ़ सुरक्षा को लेकर CM मान का बड़ा फैसला, 120 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी

अपने संबोधन के अंत में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने वादा किया कि आम आदमी पार्टी एक पारदर्शी, जवाबदेह और जन-हितैषी शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है, और वह जनता के भरोसे को कभी टूटने नहीं देगी।