Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) शहीद नायक सुरिंदर सिंह के घर पहुंचे। बता दें कि भारतीय सेना (Indian Army) में ड्यूटी दौरान शहीद हुए सुरिंदर सिंह (Surinder Singh) के परिवार को मंगलवार को वित्तीय सहायता के रूप में 1 करोड़ रुपए का चेक सौंपा।
ये भी पढ़ेः Punjab: AAP ने घोषित किया उम्मीदवार..मोहिंदर भगत लड़ेंगे जालंधर पश्चिम सीट उपचुनाव
शहीद के परिजनों को चेक सौंपते हुए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि गांव डुडियां (मूनक) निवासी नायक सुरिंदर सिंह अपनी मातृभूमि की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव संहिता लागू होने के कारण वह पहले यह चेक परिवार को नहीं सौंप सके थे। उन्होंने चुनाव आचार संहिता हटते ही परिवार को चेक सौंपने की अपनी सरकार की वचनबद्धता को पूरा किया है।
ये भी पढ़ेः लंबे समय तक किराए के घर में रहेंगे पंजाब के CM भगवंत मान..जानें वजह
सीएम मान ने कहा कि देश के लिए इस बेटे के महान बलिदान के सम्मान में परिवार को यह आर्थिक सहायता (Financial Support) दी जा रही है। उन्होंने ने कहा कि पूरा देश शहीद का ऋणी है, जिन्होंने देश और देश के लोगों की खातिर अपनी जान कुर्बान कर दी।