Punjab

अफवाहों पर CM Mann का ब्रेक..कहा कोई चुनाव नहीं लड़ रही हैं डॉ. गुरप्रीत

पंजाब
Spread the love

Punjab में बहुत जल्द ही होने वाले है नगरीय चुनाव

Punjab: पंजाब में बहुत जल्द ही नगरीय चुनाव (Municipal Elections) होने वाले है। कुछ दिनों पहले सीएम मान के नेतृत्व में जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बंपर जीत मिली थी। उपचुनाव के दौरान पार्टी के प्रचार प्रसार में सीएम मान के साथ-साथ उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर (Dr. Gurpreet Kaur) जी-जान से लगी हुई थीं। इसके बाद से लगातार खबरें आ रही थी कि आने वाले चुनावों में डॉ. गुरप्रीत कौर भी चुनाव लड़ सकती हैं। इन सभी अफवाहों पर ब्रेक लगाते हुए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बताया कि उनकी पत्नी चुनाव नहीं लड़ रही हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: स्वास्थ्य विभाग को मिली 58 नई एम्बुलेंस..CM Mann ने दी हरी झंडी

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए साफ-साफ कहा कि उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर किसी तरह का कोई चुनाव नहीं लड़ने वाली है। सीएम मान ने आगे बताया कि वह समाज की सेवा करने के लिए राजनीति में आई हैं। इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि जालंधर उपचुनाव में उनकी पत्नी ने उसी तरह पार्टी का प्रचार किया है, जैसे बाकी नेताओं की पत्नियां करती हैं। हम सभी को पता है कि जब परिवार के लोग चुनाव में प्रचार करते हैं तो लोगों पर उस पर काफी फर्क पड़ता है।

ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार का बड़ा एक्शन..काम में लापरवाही के चलते 3 सरकारी कर्मचारी नपे

पेशे से डॉक्टर है गुरप्रीत: सीएम मान

इसके साथ ही सीएम मान ने बताया कि उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर (Dr. Gurpreet Kaur) अपनी 3 महीने की बेटी को लेकर अपनी दादी के साथ जालंधर आई हैं। सीएम मान ने बताया कि गुरप्रीत पेशे से एक डॉक्टर हैं और ये काम भी जनसेवा के लिए ही करती हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी चुनाव प्रचार कर रही हैं और रैलियां कर रही हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह चुनाव लड़ने वाली हैं।