Punjab: सीएम मान ने कहा, ‘हरियाणा वाले हमारे भाई हैं।
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पवित्र काली बेईं की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर कपूरथला पहुंचकर पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल (Sant Balbir Singh Seechewal) के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संत सीचेवाल ने असंभव कार्य को संभव कर दिखाया है। सीएम ने पानी की बचत को आज की सबसे बड़ी जरूरत बताया और कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद से पानी के पुन: उपयोग का स्तर 21% से बढ़कर 63% हो गया है। पढ़िए पूरी खबर…
जल संरक्षण के प्रयासों को मिली गति
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि पुरानी नहरों, खड्डों और जल स्रोतों को पुनर्जनन करने से गांवों में पानी की आपूर्ति बेहतर हुई है और किसानों को इसका बड़ा लाभ मिल रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि पानी की बर्बादी रोकें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें। लुधियाना के बुड्ढा नाले की समस्या के समाधान के लिए संत सीचेवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे जल्द समाधान हो सके।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: रंगला पंजाब की ओर बढ़ रहा राज्य, युवाओं को नौकरी देने वाला बनाने पर फोकस
बेअदबी करने वालों पर सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने बेअदबी के मामलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, ‘हमारी सरकार ने बेअदबी करने वालों के लिए सख्त कानून बनाया है। अगर हमारे गुरु हमारे घर में सुरक्षित नहीं हैं, तो हम बाहर वालों को क्या कहेंगे। यह दुखद है कि हमें गुरु साहिब की सुरक्षा के लिए कानून बनाना पड़ रहा है, लेकिन शरारती तत्वों को सबक सिखाने के लिए यह जरूरी है।’
सीएम मान ने कहा, ‘हरियाणा वाले हमारे भाई हैं’
हरियाणा को संदेश देते हुए सीएम मान (CM Mann) ने कहा, ‘हरियाणा वाले हमारे भाई हैं। प्यार से मांगो, हम सब कुछ दे देंगे, लेकिन जबरदस्ती कुछ नहीं मिलेगा।’ उन्होंने पंजाब सरकार की 10 लाख रुपये तक की मुफ्त जीवन बीमा स्कीम का जिक्र किया, जिसमें मरीज आधार और वोटर कार्ड के साथ अच्छे अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। सीएम मान ने कहा, ‘कम से कम कागजी कार्रवाई के साथ इलाज करवाएं, बिल का हिसाब सरकार करेगी।’
ये भी पढ़ेंः Punjab: भीख मांगने वाले बच्चों का होगा DNA टेस्ट, पंजाब सरकार ने शुरू किया यह प्रोजेक्ट
पर्यावरण और सामाजिक कल्याण के लिए प्रतिबद्धता
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने संत सीचेवाल के जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इन प्रयासों को और मजबूत करेगी जिससे पंजाब में जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन को बढ़ावा मिले।