Punjab

Punjab के CM मान का बड़ा ऐलान..बोले नीति आयोग की बैठक में नहीं जाएंगे

चुनाव 2024 पंजाब
Spread the love

Punjab के सीएम मान 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया।

Punjab: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे। बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान भी 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग (NITI Aayog) की बैठक का बहिष्कार किया है। इससे पहले कांग्रेस (Congress) ने भी बैठक का बहिष्कार करने की घोषणा करते हुए कहा था कि उसके मुख्यमंत्री 27 जुलाई को होने वाली मीटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: CM मान ने जालंधर में लगाया जनता दरबार..चंडीगढ़ के बाद दूसरी राजधानी बताया

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश के बाद अब पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) भी नीति आयोग (NITI Aayog) की बैठक में शामिल नहीं होंगे। इंडिया ब्लॉक ने नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की तरह पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू (Sukhwinder Sukhu) ने भी इस बैठक में शामिल न होने का फैसला किया है। इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, कर्नाटक के सिद्धारमैया और तमिलनाडु के एमके स्टालिन भी बैठक में शामिल नहीं होंगे।

सांसद पाठक ने भी दिए संकेत

पिछले दिनों सांसद संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार संकीर्ण मानसिकता से राजनीति कर रही है। हमें सरकार को जगाना होगा। उन्हें बताना होगा कि वे जो कर रहे हैं, वह गलत है। अगर देश का बजट इसी तरह से तैयार होगा, तो देश तरक्की कैसे करेगा?

ये भी पढ़ेः वित्त आयोग के पास पंजाब का केस मज़बूती के साथ रखा: हरपाल सिंह चीमा

सीएम भगवंत मान के बैठक में शामिल न होने के फैसले के साथ ही सीएम कार्यालय में भी तैयारियां थम गई हैं। मुख्यमंत्री बैठक में केंद्र के समक्ष लंबित 10 हजार करोड़ रुपये का मुद्दा उठाने वाले थे। जिसमें ग्रामीण विकास फंड और मंडी विकास फंड के करीब 6,767 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।