Punjab: अमेरिका से निर्वासित भारतीयों को लेकर CM भगवंत मान ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा सीएम ने
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमेरिका (America) से भारत भेजे गए लोगों को लेकर बड़ी बात कही है। आपको बता दें कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि अमेरिकी सैन्य विमान (American Military Aircraft) में भारत वापस भेजे गए निर्वासितों को हथकड़ी लगाना देश के लिए बहुत शर्म की बात है। मुख्यमंत्री मान (CM Mann) ने लिखा कि जो अमेरिका (America) ने किया उसका बेहद अफसोस है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM भगवंत मान के प्रयासों से पंजाब बन रहा गैंगस्टर मुक्त, कानून व्यवस्था हुई मजबूत

सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि अमेरिका द्वारा हथकड़ियां और बेड़ियां लगा कर हमारे नागरिकों को भेजना हमारे देश के लिए बहुत शर्म की बात है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने हरियाणा सरकार पर हमला बोलेत हुए कहा कि मानसिक और आर्थिक रूप से टूट कर अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए भारतियों के जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय मोदी जी की हरियाणा सरकार द्वारा पुलिस की कैदियों वाली गाड़ी में लेकर जाना जख्मों पर नमक लगाने के बराबर है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि विभिन्न राज्यों से 104 अवैध प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर (Amritsar) में उतरा, जो अवैध प्रवासियों के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के तहत निर्वासित भारतीयों का पहला जत्था था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही गैर-कानूनी प्रवासियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रहा है। ट्रम्प (Trump) ने इस मुद्दे पर चुनाव लड़ा और जीते और अब राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: हरदीप सिंह मुंडियां ने बठिंडा तहसील दफ्तर का अचानक किया निरीक्षण

अमेरिकी वायुसेना का एक सी-17 ग्लोबमास्टर विमान अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर बुधवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा। बता दें कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अमेरिका यात्रा से कुछ दिन पहले हुई, जहां वे ट्रंप के साथ व्यापक वार्ता करेंगे।

