CM Bhagwant Singh Mann

Punjab: जालंधर उपचुनाव को लेकर CM मान ने लॉन्च किया नया मिशन

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के जालंधर में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने जालंधर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव (Jalandhar West Assembly bypoll) को लेकर मीटिंग की। इस मीटिंग में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Singh Mann) के साथ पंजाब के कई मंत्री और विधायक भी शामिल हुए। जिनके साथ सीएम भगवंत मान ने मुख्य विषयों पर चर्चा की और भविष्य की रणनीति बनाई। इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि जनता के बीच किन-किन मुद्दों को लेकर जाया जाए, जिससे जनता आम आदमी पार्टी को वोट दे सकें।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: जालंधर उपचुनाव में जीत AAP की होगी: CM मान

Pic Social media

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने नेताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव उनके लिए काफी खास है। सीएम मान ने उपचुनाव को लेकर एक मिशन भी जारी किया, जिसे ‘जालंधर पश्चिमी मिशन’ का नाम दिया गया है। साथ ही होटल हॉल में लगे बैनर पर लिखा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और ‘आप’ का विधायक बनेगा। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सभी मंत्रियों से कहा कि सरकार की सभी गतिविधियों को जनता तक पहुंचाया जाए, जिससे आम लोगों को इसका फायदा हो सके।

ये भी पढे़ंः Punjab में मानसून से पहले CM मान का बड़ा ऐलान..घग्गर बांध के लिए 9 करोड़ रुपये आवंटित

सीएम भगवंत मान ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह खुद सभी अभियानों की निगरानी करेंगे, जिससे लोगों को बताया जा सके कि आप की सरकार राज्य के लिए अच्छा काम कर रही है। बैठके के अंत में सीएम भगवंत मान ने नेताओं से कहा कि पार्टी में किसी भी तरह का मतभेद नहीं होना चाहिए और न ही ऐसा कुछ है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने लोगों से अपील की कि वह आम आदमी पार्टी में मतभेद जैसी अफवाहों से बचें। बैठक में मालविंदर सिंह कंग, कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, सांसद मीत हेयर, पंजाब मंडी बोर्ड के प्रधान हरचंद सिंह बरसट, बलजीत कौर समेत कई सीनियर नेता शामिल हुए।