Punjab: नशा बेचने वालों के खिलाफ एक्शन जारी, लापरवाही पर अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) पंजाब को रंगला पंजाब के भलाई के लिए लगातार काम कर रहे हैं। पंजाब से नशा और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए मान सरकार (Mann Government) पूरी सख्ती के साथ विशेष अभियान भी चला रही है। साथ ही इसमें किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाती है। नशीले पदार्थों और भ्रष्टाचार (Corruption) के मान सरकार की शून्य सहिष्णुता है। यह विचार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भवानीगढ़ में 6.61 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अत्याधुनिक सब-डिवीजनल कांप्लेक्स (Sub-Divisional Complex) का आधिकारिक रूप से उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए व्यक्त किए। बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री मान भवानीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने सब डिवीजन परिसर की नई इमारत का उद्घाटन किया।
ये भी पढे़ंः Punjab: मान सरकार ने इस विभाग में की नई नियुक्तियां, वित्त मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि पंजबा के जिस भी शहर, कस्बे या गांव से हमें नशे की बिक्री की सूचना मिलेगी, उस क्षेत्र के एसएसपी, डीएसपी और एसएचओ को जिम्मेदार माना जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम मान ने कहा कि नशा एक सामाजिक समस्या है और नशे के पूर्ण उन्मूलन के लिए सरकार सामाजिक अभियान चला रही है। ग्राम पंचायतों व युवा समाज सेवी संगठनों का विशेष सहयोग ले रही है। पुलिस को भी ग्राम पंचायतों का सहयोग लेने के विशेष निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढे़ंः Punjab: मान सरकार का बड़ा एक्शन, 21 IPS अधिकारियों के हुए तबादले, देखिए ट्रांसफर लिस्ट
अमेरिका से निर्वासित पंजाबियों को लेकर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सरकार निर्वासित युवाओं से सारा रिकार्ड ले रही है और इस संबंध में सरकार द्वारा ठग एजेंटों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है। साथ ही निर्वासित युवाओं को डिप्रेशन में न जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उन्हें यहां फिर से अपने पैर जमाने में सहायता की जाएगी। सीएम मान ने कहा कि इन युवाओं को उन युवाओं के साथ जोड़ा जाएगा जो पहले विदेश से आकर पंजाब में सफल हुए हैं ताकि उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके।
हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा एसवाईएल पर सवाल उठाने और पंजाब से पानी मांगने के सवाल का जवाब देते हुए सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा भी कई बार सवाल उठाए गए हैं। सीएम ने कहा कि जब पंजाब के पास अतिरिक्त पानी ही नहीं है तो फिर हरियाणा को पानी कहां से दिया जाए। उन्होंने कहा कि हम पंजाब में भूमिगत और सतही जल दोनों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
सीएम भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि आप सरकार ने पंजाब में 117 टोल प्लाजा बंद करके लोगों को बड़ी राहत दी है और सरकार अगले दो सालों में पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए पूरा प्रयास करेगी। इस मौके पर उनके साथ हलका संगरूर विधायक नरिंदर कौर भराज, डीसी संगरूर संदीप ऋषि, एसएसपी संगरूर सरताज सिंह चाहल, डीएसपी राहुल कौसल, मनजीत कौर एसडीएम भवानीगढ़, सुमनदीप सिंह पटवारी, नरिंदर सिंह औजला प्रधान नगर कौंसिल, गुरप्रीत सिंह फग्गूवाला प्रधान ट्रक यूनियन, गुरविंदर सग्गू पार्षद, अवतार सिंह तारी, गुरमीत सिंह, विक्रम सिंह नकटे समेत बड़ी संख्या में आप नेता और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।