Punjab के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के जापान दौरे का चौथा दिन निवेशकों के लिए यादगार बन गया।
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के जापान दौरे के चौथे दिन ओसाका में आयोजित भव्य बिजनेस रोड शो (Road Show) ने साबित कर दिया कि पंजाब आज वैश्विक निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है। जापान की टॉप इंडस्ट्रियल कंपनियों (Top Industrial Companies) ने भारी उत्साह दिखाते हुए पंजाब में बड़े पैमाने पर निवेश की मजबूत इच्छा जताई।
रोड शो को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जापान-पंजाब के रिश्ते पहले से ही मजबूत हैं और आज का यह उत्साह बताता है कि आने वाले समय में ये रिश्ते और गहरे होने वाले हैं।’ उन्होंने कहा कि पंजाब आज दुनिया के सबसे निवेश-अनुकूल राज्यों में शुमार हो रहा है। इसके पीछे कारण हैं – स्थिर नीतियां, तेज निर्णय, सिंगल-विंडो क्लीयरेंस, 24 घंटे बिजली, कुशल युवा और बंदरगाहों से सीधी कनेक्टिविटी।
1.4 लाख करोड़ से अधिक का निवेश जमीन पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्ट पंजाब के जरिए अब तक 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश जमीन पर उतर चुका है। फास्टट्रैक सिंगल-विंडो सिस्टम के तहत 173 से ज्यादा सरकारी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं, कई मंजूरियां ऑटो-डीम्ड हो रही हैं और राइट-टू-बिजनेस एक्ट में संशोधन से समयबद्ध क्लीयरेंस मिल रहा है।

निवेशकों का समय और भरोसा बचाना मुख्य उद्देश्य
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने जोर देकर कहा, ‘हमारा मकसद सिर्फ निवेश लाना नहीं, बल्कि निवेशकों का समय और भरोसा बचाना है। सरकार उद्योगों की पार्टनर बनेगी, बाधा नहीं।’ उन्होंने कहा कि 24 सेक्टर्स के लिए उद्योग जगत के दिग्गजों की अध्यक्षता में अलग-अलग कमेटियां बनाई गई हैं, जो सेक्टर-विशेष नीतियां तैयार कर रही हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब की नई पहल- जेलों में खुलेंगे 11 ITI, कैदियों को मिलेगा नया कौशल और नया जीवन
जापानी कंपनियों से वन-टू-वन बैठकें
रोड शो में जापान की दिग्गज संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें JETRO के डायरेक्टर जनरल, ओसाका प्रीफेक्चरल गवर्नमेंट के वरिष्ठ अधिकारी, और METI कंसाई के डायरेक्टर जनरल शामिल थे। सीएम ने विभिन्न कंपनियों से वन-टू-वन बैठकें कर निवेश और सहयोग के अवसरों पर चर्चा की।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्रमुख समझौते और सहयोग की बातें
- एयर वाटर इंक के साथ औद्योगिक गैस और इंजीनियरिंग सेक्टर में सहयोग पर चर्चा
- ओसाका चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ व्यापार व SME सहयोग पर बातचीत
- टोकुशिमा ऑक्शन मार्केट और ग्लोबल वेंचर कंपनी के साथ कृषि मार्केट और सप्लाई-चेन आधुनिकीकरण पर चर्चा
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत
प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट का न्योता
अंत में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सभी जापानी निवेशकों को 13-15 मार्च 2026 को मोहाली में होने वाले प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट में आने का न्योता दिया। उन्होंने कहा, ‘2035 तक पंजाब की विकास यात्रा में आप भी साझेदार बनें। पंजाब तैयार है, अब आपकी बारी है।’ जापान दौरा अभी जारी है और अगले कुछ दिनों में टोक्यो में भी बड़े समझौते होने की उम्मीद है।

