Punjab

Punjab: CM Mann का बड़ा फैसला, शहीद हुए 86 जवानों के परिवारों को मिलेंगे 25 लाख रुपये

पंजाब
Spread the love

Punjab के CM Mann ने राज्य में सशस्त्र बलों में सेवारत बहादुर सैनिकों के लिए सम्मान प्रकट करते हुए एक बड़ा फैसला किया है।

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने राज्य में सशस्त्र बलों में सेवारत बहादुर सैनिकों के लिए सम्मान प्रकट करते हुए एक बड़ा फैसला किया है। बता दें कि सीएम मान ने देश की सेवा करते हुए शारीरिक क्षति झेलने वाले 86 आर्मी जवानों (Army Jawans) के लिए 21.50 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि (Ex-Gratia Amount) को मंजूरी दी है। इसके अनुसार राज्य सरकार हर एक सैनिक को 25 लाख रुपये देगी। सीएम भगवंत मान ने यह ऐलान एक बैठक के दौरान किया। साथ ही उन्होंने इसके प्रोसेस को तेज करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann ने हुसैनीवाला बॉर्डर को अत्याधुनिक पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा

CM Mann

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

25 लाख रुपये देगी राज्य सरकार

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पहले इस तरह का कोई प्रावधान नहीं था, लेकिन उनकी सरकार ने यह पहल की है, क्योंकि ये जवान अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सेवा में लगे रहते हैं। पंजाब देश का पहला राज्य है जो ऐसे जवानों के परिवारों को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करता है, जो अन्य राज्यों के मुकाबले काफी ज्यादा है।

उन्होंने यह भी बताया कि यह राशि बाकी राज्यों में सैनिकों (Soldiers) के परिवारों को दी जाने वाली राशि से 70 प्रतिशत अधिक है। इसके साथ ही, राज्य सरकार ने शहीद सैनिकों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये की सहायता देने का भी निर्णय लिया है, जिससे उनके बलिदान का सम्मान किया जा सके।

ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann ने लोगों से श्री गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं पर चलने का किया आह्वान

हर जिले में युद्ध स्मारक बनाने को दी मंजूरी: सीएम मान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि राज्य सरकार की यह विनम्र पहल देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने में इन धरतीपुत्रों के अतुल्य योगदान को मान्यता देती है। शहीदों के इन परिवारों को वित्तीय सहायता (Financial Aid) देना राज्य सरकार की सैनिकों और उनके परिवारों की भलाई सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के हर जिले में युद्ध स्मारक बनाने को भी मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि ये अत्याधुनिक स्मारक 1-1.5 एकड़ क्षेत्र में बनाए जाएगा।