Punjab

Punjab के CM Maan का बड़ा ऐलान..पंजाब की महिलाओं को कई बड़ी सौगात

पंजाब
Spread the love

Punjab के CM Maan ने बड़ा ऐलान किया है।

Punjab: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने बड़ा ऐलान किया है। पंजाब की महिलाओं (Women) को कई बड़ी सौगात मिलेगी। बता दें कि पंजाब विधानसभा सदन में ‘पंजाब फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज बिल-2024’ पेश किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इस दौरान सदन में बोलते हुए सीएम मान ने कहा कि पिछली बार से इस साल जीएसटी (GST) में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इन बिलों में पंजाब फायर एंड इमरजेंसी सर्विस बिल (Punjab Fire and Emergency Services Bill) और पंजाब पंचायती राज संशोधन बिल समेत 4 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः किसानों के हितों के लिए काम कर रही है Maan Sarkar: गुरमीत सिंह

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने कहा कि फायर ब्रिगेड विभाग (Fire Brigade Department) के नियमों को आसान बना रहे हैं और शारीरिक परीक्षण भी लड़कियों के हिसाब से कराए जा रहे हैं। पंजाब पहला राज्य होगा, जिसने अपनी बेटियों और बहनों को फायर ब्रिगेड में नौकरी दी है। इस पर पहले किसी ने ध्यान नहीं दिया। महिलाओं की भर्ती के लिए रुल्स बदल रहे हैं। 60 की जगह 40 किलो वजन उठाने का टेस्ट होगा। देश के किसी भी राज्य में फायर ब्रिगेड में महिलाएं नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि फायर सेफ्टी (Fire Safety) और इमरजेंसी को लेकर बहुत पुराने नियमों का पालन किया जा रहा है और गाड़ियां भी वैसी ही हैं, जो मौके पर नहीं पहुंच पातीं और अगर पहुंच भी जाएं तो आग नहीं बुझातीं। सीएम मान ने कहा कि हमने फायर ब्रिगेड विभाग को नई तकनीक वाली गाड़ियां दी हैं। इसके अलावा छोटे शहरों के लिए छोटे वाहन मुहैया कराए गए हैं।

सर्वसम्मति से पंचायत चुनाव पर मिलेगा लाखों का इनाम

इस दौरान सीएम मान कहा कि पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) जल्द ही होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये चुनाव किसी राजनीतिक पार्टी चिन्ह पर नहीं होगें। सरपंच गांवों का होगा, किसी पार्टी का नहीं। कार्पोरेशन और जिला परिषद का चुनाव भी जल्द होगा। पंचायत राज संशोधन बिल आज विधानसभा में सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है। उन्होंने कहा जो गांव सर्वसम्मति से पंचायत चुनेंगे, उसे 5 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। इसके साथ ही उस गांव में स्टेडियम, स्कूल और अस्पताल की सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।

इसका कारण यह है कि चुनाव के दौरान गांव में झगड़े नहीं होते। अगर कोई व्यक्ति किसी पार्टी से जुड़ा है और उसके बारे में लोगों को बताना चाहता है तो उसके पोस्टर पर स्थानीय चुनाव चिह्न ही होगा, लेकिन वह पोस्टर पर पार्टी के बड़े नेताओं की तस्वीरें लगा सकता है। जो गांव पूरी पंचायत पूरी कर लेंगे उन्हें 5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायतें लोकतंत्र की बुनियाद हैं, पंचायत अच्छी हो तो पूरा गांव आगे बढ़ता है।

ये भी पढ़ेः Punjab विधानसभा से द ईस्ट वार अवार्ड्स बिल पारित, जानिए इसके फायदे

कृषि नीति पूरी तरह तैयार

सीएम मान ने कहा कि अगर एक ही फसल को लगाने के 4-4 तरीके होते हैं और अगर दुनिया इतनी अपडेट हो गई है तो सरकारों को भी अपडेट होना पड़ेगा। लोग सरकारी बसों, अस्पतालों में जाना अच्छा नहीं समझते, लोग सिर्फ सरकारी नौकरी चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि नीति पूरी तरह तैयार है। सीएम मान ने प्रधानमंत्री मोदी पर जुबानी हमला भी किया। उन्होंने कहा कि स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत किए बिना ही कृषि कानून बनाएं थे। एक साल बाद 3 काले कानून वापस लेने पड़े।

इंडस्ट्रियल एडवाइजरी कमिशन बना रहे: सीएम मान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने आगे कहा कि हम ‘इंडस्ट्रियल एडवाइजरी कमिशन’ बना रहे हैं और इसके अध्यक्ष को कैबिनेट रैंक भी दिया जाएगा। उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। हमारी सरकार की नीतियां अच्छी हैं और हम सारी नीतियां जनता से पूछकर बनाते हैं। सीएम मान ने कहा कि जल्द ही बोर्ड बनाई जाएगी। सभी माहिर लोगों को शामिल किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के लोग रहेंगे।