Punjab

Punjab के CM Maan का कारोबारियों को भरोसा..आपके मुद्दे..हमारी पहल

पंजाब
Spread the love

Punjab के सीएम भगवंत मान ने कारोबारियों को भरोसा दिलाया है।

Punjab: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने कारोबारियों को भरोसा दिलाया है। बता दें कि हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति के साथ प्रचार-प्रसार में जुटी है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेताओं ने भी हरियाणा में प्रचार अभियान में ताकत झोंक रखी है। इस बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पानीपत में आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा (Haryana) के व्यापारी समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं को सुलझाने की बात कही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Haryana Election: हरियाणा चुनाव में CM Maan की बड़ी तैयारी

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप बड़ी संख्या में और उम्मीद के साथ यहां आए हैं। यह कोई राजनीतिक रैली नहीं है। यह एक तरह का सेमिनार है। मैं 3 साल से पंजाब का सीएम हूं। आपके जो मुद्दे हैं, वे सिर्फ आपके नहीं हैं। ये मुद्दे पंजाब और दिल्ली में भी थे और राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी हैं।’

उन्होंने कहा कि ‘मैं थोड़ी कड़वी बातें करुंगा। मैं सोचता था कि ये व्यापारी लाल बैग लेकर हर राजनीतिक पार्टी के पास पैसे लेकर क्यों जाते हैं। अब मुझे पता चला है कि आपको किसी पार्टी का एजेंडा पसंद नहीं है। आप सिर्फ उनसे यह अनुरोध करने जाते हैं कि अगर उनकी पार्टी की सरकार आती है तो वे आपको परेशान न करें।’

CM Maan

सरकार तो सहूलियत देने के लिए बनती हैं: सीएम मान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने कहा कि ‘कमाल है। क्या सरकारें तंग करने के लिए बनती हैं। सरकारें तो सहूलियतें देने के लिए बनती हैं। मैंने पंजाब के उद्योगपति को उनके मुद्दों को समझने के लिए बुलाया और उन्होंने मुझे आप सभी की कई समस्याओं के बारे में बताया। फिर मुझे पता चल गया कि बोलने के लिए तो सिंगल विंडो (Single Window) होती है लेकिन उस विंडो के अंदर बहुत सारी विंडो होती हैं।

मैंने पंजाब में ‘सिंगल विंडो, सिंगल पेन’ लागू किया

उन्होंने ये भी कहा कि ‘मैंने पंजाब में ‘सिंगल विंडो, सिंगल पेन’ लागू किया है। अगर काम सिंगल विंडो से शुरू होता है, तो इसे एक पेन से साइन करके वहीं काम खत्म कर देना चाहिए।’

बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीखों में बदलाव किया गया है। अब 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोड डाले जाएंगे। वहीं नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।