Punjab

Punjab: बरनाला में CM Maan ने बांटे नियुक्ति पत्र..राखी भी बंधवाई

पंजाब
Spread the love

पंजाब की मान सरकार की तरफ से पंजाब की महिलाओं के लिए राखी का तोहफा दिया है।

Punjab: पंजाब की मान सरकार की तरफ से पंजाब की महिलाओं (Women) के लिए राखी का तोहफा दिया है। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) बरनाला पहुंचे। बता दें कि पंजाब देश का पहला राज्य बनने वाला है जो फायर ब्रिगेड में लड़कियों की भर्ती करेगा। इसके लिए आने वाले विधानसभा सत्र (Assembly Session) में बिल पास होगा। सीएम भगवंत मान ने इसकी घोषणा बरनाला में पहुंच नियुक्ति-पत्र देते हुए की है। इसके साथ ही मानसून सत्र में आंगनवाड़ी की 3 हजार पोस्टें भरने की भी मंजूरी दी जाएगी। वहीं सीएम मान ने राखी भी बंधवाई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः दिल्ली पहुंचे पंजाब के CM Bhagwant Maan..मनीष सिसोदिया से की मुलाकात

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ये कार्यक्रम बरनाला के मैरीलैंड रिजॉर्ट में आयोजित किया गया है। जहां वह सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग में नवनियुक्त महिला सुपरवाइजरों को नियुक्ति पत्र देने के लिए पहुंचे थे। सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज ही सुबह उन्हें सूचना मिली कि पंजाब के सरकारी कॉलेजों में सीटें पहले के मुकाबले अधिक भरने लगी हैं। पंजाब में अब रिवर्स माइग्रेशन शुरू हो चुकी है। ये बदलाव की निशानी है।

ये भी पढ़ेः Punjab Police ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट का किया पर्दाफाश

44,666 नौकरियां दे चुकी Maan सरकार

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) की तरफ से कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ के म्यूनिसिपल भवन में विभिन्न विभाग में युवाओं को नियुक्तिपत्र बांटे थे। सीएम मान ने बताया था कि पंजाब में अभी तक मान सरकार 44,666 नियुक्ति पत्र दे चुकी है और ये सिलसिला ऐसे ही जारी रहने वाला है।