Punjab

Punjab: सीएम भगवंत सिंह मान का बड़ा फैसला..पंजाब की बेटियों को मिलेगी सरकारी नौकरी

पंजाब
Spread the love

Punjab की बेटियों के लिए सीएम मान ने शुरू की यह योजना, पढ़िए पूरी डिटेल

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब (Punjab) से बेरोजगारी खत्म करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। युवाओं को नौकारी देने के साथ ही सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) प्रदेश की बेटियों को भी आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी क्रम में पंजाब के में अमृतसर (Amritsar) के रोजगार और व्यवसाय ब्यूरो में लड़कियों को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के तहत सरकारी नौकरियों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री में कोचिंग दी जाएगी। इस बात की जानकारी कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Harbhajan Singh ETO) ने दी है।
ये भी पढे़ंः Punjab News: अमृतसर में आयोजित होगा 3 दिवसीय विज्ञान मेला

Pic Social Media

हर सेक्टर में लड़कों से आगे निकल रही हैं लड़कियां

कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Harbhajan Singh ETO) पिछले दिनों अमृतसर (Amritsar) के जिला रोजगार कारोबार ब्यूरो में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि लड़कियां आज हर क्षेत्र में लड़कों से आगे निकल गई हैं। फिर चाहे बात शिक्षा की हो या खेल की, लड़कियों ने हर जगह अपनी योग्यता साबित की है। उन्होंने आगे बताया कि अभी भी कुछ रूढ़िवादी लोग लड़कियों को आगे नहीं जाने दे रहे हैं। लड़कियां लड़कों से ज्यादा अनुशासित हैं और अपना काम बेहतर ढ़ग से करती हैं। हरभजन सिंह ईटीओ के अनुसार अमृतसर के लिए यह गर्व की बात है कि जिले के डिप्टी कमिश्नर, दो एडिशनल कमिश्नर, दो असिस्टेंट कमिश्नर लड़कियां ही हैं और वह जिले का प्रशासन बहुत अच्छे से चला रही हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

लक्ष्य हासिल करने के लिए करें जी-तोड़ मेहनत

मंत्री ईटीओ (Minister ETO) ने कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आप अपने जीवन का लक्ष्य तय करें। उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, तो कड़ी मेहनत करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन में कभी भी असफल नहीं होना चाहिए और न ही निराश होना चाहिए, बल्कि सफलता के मुकाम तक पहुंचने के लिए और जी-तोड़ मेहनत करनी चाहिए।

ये भी पढे़ंः Punjab: 200वीं दयानंद जयंती पर CM Mann ने कहा- दयानंद जी ने क्रांति ज्योति जलाई

लड़कियों को मिलेगी फ्री कोचिंग की सुविधा

इस मौक पर डिप्टी कमिश्नर मैडम साक्षी साहनी ने कहा कि बाल विकास और महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना (Beti Bachao Beti Padhao Scheme) के तहत यह तीसरा बैच शुरू किया गया है। इस बैच में 90 लड़कियों को सरकारी नौकरी मिली है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि इस बैच में शामिल होने के लिए लगभग 1050 लड़कियों ने आवेदन किया था और 400 लड़कियों ने अपना टेस्ट दिया था, जिसमें से 90 लड़कियों का चयन टेस्ट के आधार पर हुआ है। उनके अनुसार इस कोचिंग क्लास का समय 6 महीने तक हर दिन 2 घंटे का होगा और लड़कियों को सुबह और शाम 2 बैच में फ्री में कोचिंग दी जाएगी। साथ ही स्टडी मैटेरियल भी दिया जाएगा।