Punjab

Punjab: CM भगवंत मान का मिशन नशा मुक्त पंजाब जारी, हर दिन हो रही है बड़ी कार्रवाई

पंजाब
Spread the love

Punjab: नशा तस्करों को मान सरकार का अल्टीमेटम-नशा छोड़ो या जेल जाओ

Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है। आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) राज्य में नशा के खिलाफ अभियान चलाकर पंजाब (Punjab) को नशा मुक्त (Drug Free) बनाने के लिए काम कर रहे हैं। सीएम मान (CM Mann) के इस अभियान में हर दिन नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन हो रहा है। इसी क्रम में पंजाब के ग्रामीण विकास व पंचायत, उद्योग व वाणिज्य, पूंजी निवेश प्रोत्साहन, श्रम, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद (Minister Tarunpreet Singh Saund) ने एक बार फिर से प्रदेश के उन लोगों को सख्त चेतावनी दी है जो नशा तस्करी से जुड़े हुए हैं। मंत्री सौंद ने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे नशा तस्करी जैसे काले धंधों को छोड़ दें या फिर सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि मान सरकार द्वारा नशे व नशा तस्करों (Drug Smugglers) के खिलाफ चलाया गया अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक यह बुराई पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाती।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब के किसानों के लिए गुड न्यूज, मान सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान

समीक्षा बैठक में दिए अहम निर्देश

मंत्री सौंद (Ministerial Sound) ने जिला प्रशासनिक परिसर के मीटिंग हॉल में जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ अहम समीक्षा बैठक की। करीब दो घंटे चली इस बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद (Minister Tarunpreet Singh Saund) ने प्रशासन को साफ संदेश दिया कि पिछले समय में नशे के धंधे से जुड़े रहे व्यक्तियों के मौजूदा कारोबार की जांच की जाए और अगर वे अब भी किसी भी रूप में नशे के काले कारोबार से जुड़े मिलते हैं तो उनके लिखाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए। उन्होंने ड्रग कंट्रोलर को निर्देश दिए कि अगर कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।

ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब की कानून व्यवस्था होगी और मजबूत, मान सरकार भर्ती करेगी 124 लॉ अफसर

दवा की दुकानों पर सीसीटीवी अनिवार्य

इस दौरान मंत्री ने निर्देश दिया कि दवा की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है लेकिन अक्सर देखा गया है कि दवा विक्रेता या तो कैमरे लगाते नहीं हैं या फिर गुमराह करने के लिए गलत जगहों पर कैमरे लगाते हैं। मंत्री ने पुलिस और प्रशासनिक उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरों की जांच के लिए विशेष मुहिम चलाई जाए।

इसी दौरान मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद (Minister Tarunpreet Singh Saund) ने कहा कि जिले की पंचायतों को निर्देश दिए जाएं कि पंचायत में प्रस्ताव पारित कर गांवों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाए जाएं। मीटिंग में उपस्थित नगर परिषदों और नगर पंचायतों के प्रधानों को भी निर्देश दिए गए कि शहरी क्षेत्रों में संपूर्ण निगरानी के लिए उचित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाए, जिससे किसी भी शरारती तत्व द्वारा की गई गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।