मंत्री हरदीप मुंडियां ने कहा, 315 करोड़ की लागत से दो बड़ी जल आपूर्ति परियोजनाएं जल्द शुरू होंगी
Punjab News: पंजाब सरकार के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है। जल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां (Minister Hardeep Singh Mundian) ने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान की अगुवाई में राज्य सरकार ग्रामीण आबादी को स्वच्छ और सुरक्षित पीने का पानी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में लगभग 315 करोड़ रुपये की लागत से दो अहम जल आपूर्ति परियोजनाएं जल्द शुरू की जाएंगी। पढ़िए पूरी खबर…

ग्रामीण जल आपूर्ति ढांचे को मिलेगा नया बल
कैबिनेट मंत्री ने जानकारी दी कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और आपूर्ति प्रणालियों की स्थिरता को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि 22 जिलों में 159.95 करोड़ रुपये की लागत से 144 ग्रामीण जल आपूर्ति योजनाओं के विस्तार एवं सुधार की योजना पहले ही स्वीकृत की जा चुकी है। इससे 176 गांवों में रहने वाले लगभग 3.05 लाख लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab: IPS ऋषभ भोला बने स्कूल ऑफ एमिनेंस, राजपुरा के विद्यार्थियों के मार्गदर्शक
वर्ष 2025-26 में 21 जिलों में 125 नई योजनाएं प्रस्तावित
मंत्री हरदीप मुंडियां ने आगे कहा कि वर्ष 2025-26 के लिए 153.22 करोड़ रुपये की लागत से, 21 जिलों में 125 नई ग्रामीण जल आपूर्ति योजनाओं के विस्तार का प्रस्ताव भी विचाराधीन है। इस परियोजना से 175 गांवों की लगभग 3.20 लाख आबादी को लाभ मिलने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य और सामाजिक-आर्थिक स्थिति में होगा सुधार
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के लागू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्वास्थ्य स्तर में उल्लेखनीय सुधार होगा और सामाजिक व आर्थिक स्थिति को भी बल मिलेगा। मंत्री ने स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार ग्रामीण आबादी के जीवन स्तर में सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM मान ने नव-नियुक्त युवाओं से भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ युद्ध में सिपाही बनने का किया आह्वान
समग्र विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां (Minister Hardeep Singh Mundian) ने कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग की समग्र भलाई सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। स्वच्छ जल उपलब्ध कराना न केवल स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि यह ग्रामीण विकास की बुनियाद को भी मजबूत करेगा।

