मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा, सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 245 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान
Punjab News: पंजाब सरकार ने सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। राज्य की सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljit Kaur) ने जानकारी दी कि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में सरकार 2 लाख 70 हजार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत वजीफा देने जा रही है। इसके लिए 245 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।

आपको बता दें कि डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने कहा कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के हर वर्ग के उत्थान के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। खासतौर पर अनुसूचित जाति के छात्रों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह योजना विद्यार्थियों को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि समाज में उनके जीवन स्तर को भी ऊपर उठाएगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab: शिक्षा क्षेत्र को गति देने के लिए लीक से हटकर कदम उठा रहे हैं : CM भगवंत मान
पिछले वर्ष 2.36 लाख छात्रों को मिला लाभ
मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljit Kaur) ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में 2 लाख 36 हजार 575 विद्यार्थियों को इस योजना के तहत लाभ दिया गया था और सरकार ने 266.57 करोड़ रुपये की राशि वितरित की थी। इस वर्ष संख्या और बजट दोनों में इजाफा किया गया है।
जल्द खुलेगा अंबेडकर स्कॉलरशिप पोर्टल
डॉ. कौर ने कहा कि इस योजना के लिए छात्रों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप पोर्टल को जल्द खोला जाएगा। साथ ही, जिला स्तर पर जागरूकता शिविर लगाकर छात्रों और अभिभावकों को योजना की जानकारी दी जाएगी।
पारदर्शिता से लागू होगी योजना
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljit Kaur) ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि छात्रवृत्ति योजना का लाभ हर पात्र विद्यार्थी तक पारदर्शिता और प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि कोई भी योग्य छात्र आर्थिक कमी के चलते शिक्षा से वंचित न रह जाए।

