Punjab News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने पंजाब के लोगों से खास अपील की है। आपको बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का चुनावी अभियान चरम पर है। सीएम भगवंत मान ने जालंधर से आप उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील किया कि 1 जून को झाड़ू से सफाई करनी है, आम आदमी पार्टी को 13-0 से जिताना है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Punjab News पंजाब के गुरदासपुर में जमकर बरसे CM मान..एक-एक कर सबकी पोल खोली
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने पंजाब के लोगों से कहा कि जनता का प्यार और समर्थन उन्हें कभी थकने नहीं देता। सीएम मान ने आगे कहा कि मैं इस प्यार का कर्ज सात जन्मों में भी नहीं चुका सकता। दूसरे नेताओं के लिए लोग अपने घरों से बाहर भी नहीं निकलते है, आप मुझ पर फूलों की वर्षा करके इतना प्यार देते हैं। यह मेरा बहुत बड़ा उपहार है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर (Jalandhar) में आप के रोड शो के दौरान कहा कि वह अपने 2 साल काम के आधार पर वोट करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उनको पंजाब के लोगों की सेवा करने का मौका मिल सका है। भगवंत मान ने कहा कि पैसा ही सब कुछ नहीं है। बेशक अमीर लोग थोड़े वक़्त के लिए तो मशहूर हो जाते हैं, लेकिन उनके चले जाने के बाद उन्हें कोई याद नहीं करता है।
सीएम मान ने कहा गुरु नानक देव जी की सीख को याद करते हुए कहा कि जीवन में बहुत सी चीजें पैसे से भी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए काम करके, उनकी समस्याओं को सुलझाकर और उनकी सेवा करने उन्हें अमूल्य खुशी मिलती है।
ये भी पढ़ेंः मेरा क्या कसूर..मुझे क्यों जेल में डाला? अमृतसर में CM केजरीवाल का बड़ा हमला
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने पिछले दो बरस में 43000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। 90 % घरों के बिजली बिल फ्री कर दिए हैं। 830 मोहल्ला क्लीनिक खोले और स्कूल ऑफ एमिनेंस बनाए है, वहीं, किसानों को दिन में खेती के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाई है। पंजाब के सीएम भगवंत मान कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादा किया था, दो साल में उससे भी ज्यादा पूरा करने का काम किया है।