Punjab

Punjab: CM भगवंत मान ने शुरू किया आम आदमी क्लीनिक के लिए Whatsapp चैटबॉट

पंजाब राजनीति
Spread the love

अब मोबाइल पर मिलेंगी रिपोर्ट्स

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए रविवार को आम आदमी क्लीनिक (Aam Aadmi Clinic) के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट (WhatsApp Chatbot) सुविधा का शुभारंभ किया। इस डिजिटल पहल से पंजाब के लोग अब घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के जरिए इलाज से जुड़ी कई जरूरी सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।

व्हाट्सएप चैटबॉट से मिलेंगी ये सुविधाएं

आपको बता दें कि इस नए डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म के तहत मरीजों को दवाइयों की पर्ची, मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट, और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी सीधे उनके फोन पर उपलब्ध होगी। इसके साथ ही, मरीज इस चैटबॉट के माध्यम से डॉक्टरों से अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे और परामर्श भी ले सकेंगे। सीएम मान ने कहा कि यह सुविधा स्वास्थ्य सेवाओं को पारदर्शी, त्वरित, और सुगम बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

ये भी पढ़ेंः Punjab में 15 अगस्त के मौके पर कौन कहां से फहराएगा तिरंगा, मान सरकार ने जारी की लिस्ट

881 आम आदमी क्लीनिक पहले से दे रहे सेवाएं

पंजाब में वर्तमान में 881 आम आदमी क्लीनिक (Aam Aadmi Clinic) कार्यरत हैं, जो मुफ्त परामर्श, दवाइयां, और 41 प्रकार के मेडिकल टेस्ट प्रदान कर रहे हैं। इन क्लीनिकों ने अब तक 2.07 करोड़ मरीजों को सेवाएं दी हैं और 72 लाख से अधिक मुफ्त टेस्ट किए हैं। इस पहल से लोगों के स्वास्थ्य खर्च में करीब 1200 करोड़ रुपये की बचत हुई है, जिससे आम आदमी को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab की सड़क सुरक्षा फोर्स ने रचा इतिहास, 35 हजार लोगों की बचाई जान

स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल क्रांति

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने इस चैटबॉट को स्वास्थ्य क्षेत्र में डिजिटल क्रांति का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह कदम न केवल मरीजों के लिए सुविधाजनक है, बल्कि यह प्रशासन को भी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन में मदद करेगा। यह सुविधा कागजी कार्रवाई को कम करेगी और मरीजों को त्वरित जानकारी उपलब्ध कराएगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।