Punjab News: पंजाब की जनता को सीधी वित्तीय राहत देने के उद्देश्य से सीएम भगवंत मान सरकार (CM Bhagwant Mann Government) ने प्रदेश भर में 16 टोल प्लाजा बंद कर दिए है। इससे आम जनता को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि इससे यात्रियों की 58.77 लाख रुपए की बचत हो रही है। राज्य के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने बयान में कहा कि टोल प्लाजा (Toll Plaza) को हटाना पंजाब के लोगों को आर्थिक राहत देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल जनता पर वित्तीय बोझ कम हुआ है, बल्कि इन सड़कों पर बिना बाधा और रुकावट रहित यातायात को विश्वसनीय बनाया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पेंशन योजना के लाभार्थियों के सर्वे में आई अहम जानकारी..पढ़िए डिटेल
आपको बता दें कि लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि लगभग 2 साल पहले सत्ता में आने से लेकर अब तक सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने कुल 535. 45 किलोमीटर राज्य मार्गों से टोल समाप्त कर दिए है।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि पटियाला- समाना रोड पर टोल प्लाज़ा बंद करके प्रतिदिन की औसतन 3.75 लाख रुपए, लुधियाना- मलेरकोटला- संगरूर रोड पर 2 टोल प्लाजा को बंद करने पर 13 लाख रुपए, बलाचौर- गढ़शंकर- होश्यारपुर- दसूहा रोड पर 3 टोल पलाज़ा बंद करके प्रतिदिन की 10. 52 लाख रुपए, कीरतपुर साहिब- नंगल- ऊना रोड पर टोल बंद करके प्रतिदिन की 10.12 लाख रुपए, होश्यारपुर- टांडा रोड पर टोल प्लाजा बंद करके प्रतिदिन की 1.94 लाख रुपए, मक्खू में सतलुज दरिया पर उच्च स्तरीय पुल से टोल बंद करके प्रतिदिन की 60 हज़ार रुपए, मोगा- कोटकपूरा रोड पर टोल बंद करके प्रतिदिन 4.50 लाख रुपए, फ़िरोज़पुर- फाजिल्का रोड पर 2 टोल प्लाजा हटाकर प्रतिदिन की 6.34 लाख रुपए, भवानीगढ़- नाभा-गोबिंदगड रोड से 2 टोल प्लाजा हटा कर प्रतिदिन की 3.50 लाख रुपए, दाखा- रायकोट- बरनाला रोड से 2 टोल प्लाजा हटाकर प्रतिदिन की औसतन 4.50 लाख रुपए की राहत इन मार्गों से गुज़रने वाले लोगों को दी जा रही है।
ये भी पढ़ेः Punjab: बस चालकों को परिवहन मंत्री की नसीहत..भुल्लर ने कहा यात्रियों के हित का ख्याल रखें
लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आगे कहा कि मान सरकार (Mann Government) ने देश में बढ़ती हुई महंगाई को देखकर अपने नागरिकों को अधिक से अधिक आर्थिक राहत प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है, इसके साथ ही मानक बुनियादी ढांचे के निर्माण पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।