Punjab

Punjab: पंजाब के फाजिल्का में शुरू होगा कैंसर हॉस्पिटल

पंजाब
Spread the love

Punjab की Maan सरकार प्रदेश के विकास के लगातार कार्य कर रही हैं।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में पंजाब के फाजिल्का (Fazilka) में कैंसर अस्पताल जल्द ही शुरू होगा। पिछले कई सालों से निर्माणाधीन इस कैंसर अस्पताल का काम रुका हुआ था, जिसे अब आने वाले 10 दिनों में कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) की ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब सरकार की आय बढ़ी, विकास प्राधिकरण की ‘ई-नीलामी’ से कमाए करोड़ों रुपए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी (Baba Farid University) से आई डॉक्टरों की टीम के साथ बैठक के लिए विधायक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि आने वाले 10 दिनों में कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) की ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। इसके लिए मशीनें जर्मनी से मंगवाई जा रही हैं, जिनमें से एक मशीन डिलीवरी के लिए निकल चुकी है।

आने वाले 10 दिनों में कैंसर अस्पताल में OPD सेवाएं शुरू

फाजिल्का के विधायक नरिंदरपाल सिंह सवना (MLA Narinderpal Singh Savna) ने बताया कि फाजिल्का के सरकारी अस्पताल के पीछे बन रहे कैंसर अस्पताल की शुरुआत होने जा रही है। उन्होंने जानकारी दी कि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी से डॉक्टरों की एक टीम आई है, जिनके साथ बैठक की गई। इस बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है कि आने वाले 10 दिनों में कैंसर अस्पताल में ओपीडी सेवाएं शुरू की जा सकती हैं।

Pic Social Media

कैंसर अस्पताल में 75 करोड़ रुपए किए जा रहे खर्च

विधायक सवना ने आगे कहा कि आने वाले कुछ समय के दौरान कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए करीब 75 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। अस्पताल में स्थापित करने के लिए मशीन जर्मनी (Machine Germany) से मंगवाई गई है जिनमें से एक मशीन डिलीवरी के लिए निकल चुकी है।

ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann का साकार सपना..बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना

कैंसर पीड़ित लोगों को मिलेगा लाभ

विधायक नरिंदरपाल सिंह सवना (MLA Narinderpal Singh Savna) का कहना है कि इलाके के कैंसर पीड़ित लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकारी स्तर पर लोगों को सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकेंगी।