Punjab में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ।
Punjab By Election: पंजाब में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव (By-Elections) के लिए बुधवार को मतदान हुआ। इन चारों सीटों पर प्रत्याशियों (Candidates) की किस्मत अब ईवीएम (EVM) में कैद हो गई है। बता दें कि सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुए मतदान के दौरान इन चारों सीटों पर 63 प्रतिशत मतदान (Voting) दर्ज किया गया। मतदान का परिणाम 23 नवंबर को आएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab के स्कूलों में NEET-JEE की तैयारी, ऑनलाइन क्लासें आज से शुरू
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी (Sibin C) ने बताया कि शाम 6 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा 81 प्रतिशत मतदान गिद्दड़बाहा में हुआ। डेरा बाबा नानक में 63 प्रतिशत, बरनाला में 54 प्रतिशत और चब्बेवाल में 53 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने मतदाताओं को लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने और चुनाव में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया है।
गिद्दड़बाहा में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई
उपचुनाव की सबसे हॉट सीट गिद्दड़बाहा (Gidderbaha) में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई। यहां पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए जनता ने 81 प्रतिशत मतदान किया। मतगणना 23 नवंबर को होगी, और इसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। मतदान की शुरुआत में ठंड अधिक होने के कारण मतदान केंद्रों पर केवल कुछ ही लोग दिखाई दिए, लेकिन जैसे-जैसे धूप निकली, मतदान केंद्रों पर भीड़ बढ़ गई।
बता दें कि राज्य की इन चारों सीटों पर कुल 45 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस के बीच है। इस चुनाव में बीजेपी ने पूरा जोर लगा रखा है।
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार का बड़ा फैसला, पंजाब के स्कूलों में मनाया जाएगा ‘Bag Less Day’
पंजाब में चारों सीटों पर प्रत्याशियों की सूची
गिद्दड़बाहा सीट
- मनप्रीत सिंह बादल (बीजेपी)
- अमृता वड़िंग (कांग्रेस)
- हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों (AAP)
डेरा बाबा नानक सीट
- गुरदीप रंधावा (AAP)
- जतिंदर कौर रंधावा (कांग्रेस)
- रविकरण सिंह काहलों (बीजेपी)
बरनाला सीट
- हरिंदर सिंह धालीवाल (AAP)
- कुलदीप सिंह (कांग्रेस)
- केवल सिंह ढिल्लों (बीजेपी)
चब्बेवाल सीट
- डॉ. इशांक चब्बेवाल (AAP)
- सोहन सिंह ठंडल (बीजेपी)
- रंजीत कुमार (कांग्रेस)