Punjab

Punjab Board ने स्कूलों को दी बड़ी राहत, जानिए कब तक जमा कर सकेंगे कंटीन्यूएशन फीस…

पंजाब
Spread the love

Punjab बोर्ड ने स्कूलों को बड़ी राहत दी है। अब कंटीन्यूएशन फीस इस तारीख तक जमा कर सकेंगे।

Punjab News: पंजाब बोर्ड ने स्कूलों (Schools) को बड़ी राहत दी है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) में आ रही दिक्कतों को देखते हुए एसोसिएट स्कूलों की कंटीन्यूएशन फीस (Continuation Fee) की डेट बड़ा दी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़े: Punjab: उपचुनाव के लिए AAP ने चारों सीटों के लिए कैंडिडेट का किया ऐलान

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बता दें कि अब स्कूल एसोसिएशन 25 अक्टूबर तक कंटीन्यूअस फीस (Continuation Fee) भर सकेंगे। इसके बाद उन्हें 30 अक्टूबर तक लेट फीस के साथ आवेदन करना होगा। प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि इसके बाद किसी को मौका नहीं दिया जाएगा। क्योंकि उन्होंने अपना खुद का एकेडमिक कैलेंडर बना रखा है। सारी कार्रवाई उसी के अनुसार होनी है।

पिछले कुछ समय से PSEB को लगातार सूचना मिल रही थी कि स्कूलों को ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) के जरिए आवेदन करने में दिक्कतें आ रही हैं। कई स्कूलों ने बोर्ड को फोन और मेल के जरिए इसकी जानकारी दी। इसके बाद मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। फिर सर्वसम्मति से इस दिशा में कदम उठाए गए। बोर्ड ने इस संबंध में आदेश की कॉपी स्कूलों को भेज दी है। सभी को उक्त आदेश का पालन करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार की 181 महिला हेल्प लाइन नंबर..बनी वरदान

2200 स्कूलों में पढ़ते हैं 5 लाख स्टूडेंट्स

राज्य में 2200 के करीब एसोसिएट स्कूल (Associate Schools) है। इनमें 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स (Students) पढ़ाई कर रहे हैं। यह वह स्कूल हैं जो शिक्षा के अधिकार कानून द्वारा तय मानकों को पूरा नहीं करते हैं। ऐसे में इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ध्यान में रखकर इन्हें एसोसिएट स्कूल का दर्जा दिया था। जिन्हें एक साल के बाद हर साल अपनी मान्यता को कंटीन्यू करवाना पड़ता है।