Punjab

Punjab: पुलिस प्रशासन और सरकारी अफसरों लेकर बड़ा अपडेट, पढ़िए पूरी खबर

पंजाब
Spread the love

Punjab में पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए पुलिस विभाग ने बड़ा फैसला लिया है।

Punjab News: पंजाब पुलिस प्रशासन और सरकारी अफसरों (Government Officials) लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पंजाब में पंचायत चुनावों (Panchayat Elections) को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए पुलिस विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। 15 अक्टूबर तक पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्‌टी (Holiday) पर रोक लगा दी है। केवल बहुत जरूरी हालातों में छुट्‌टी की मंजूरी दी जाएगी। इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं। नियम तोड़ने पर कार्रवाई भी होगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM Maan ने दिया भरोसा, लुधियाना का घुंगराली बायोगैस प्लांट पूरी तरह से पॉल्यूशन मुक्त होगा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि पंजाब राज्य में इस समय 13937 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें चुनाव (Election) हो रहे हैं। 15 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में कुल 1 करोड़ 33 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव में 96 हजार कर्मचारियों (Employees) को तैनात किया गया है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना सरकार (Government) के लिए भी चुनौती है। लेकिन, गांवों में माहौल खराब न हो, इसके लिए सरकार ने अपने स्तर पर प्रयास किए हैं। पार्टी सिंबल पर चुनाव न करवाने संबंधी प्रस्ताव विधानसभा में पारित कर लागू कर दिया गया है।

चंडीगढ़ के सेक्टर 17-ई में कंट्रोल रूम किया गठित

पंचायत चुनावों (Panchayat Elections) के लिए राज्य इलेक्शन कमीशन की तरफ से चंडीगढ़ के सेक्टर 17-ई स्थित अपने कार्यालय एससीओ नंबर 49 में कंट्रोल रूम गठित किया है। इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए एक स्पेशल नंबर पर शुरू किया है।

ये भी पढ़ेः CM Maan ने दिया भरोसा, लुधियाना का घुंगराली बायोगैस प्लांट पूरी तरह से पॉल्यूशन मुक्त होगा

सुबह 8:30 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा कंट्रोल रूम

जहां पर रोजाना सुबह 8:30 बजे से रात 9 बजे तक लोगों की शिकायतों को सुना जाता है। कंट्रोल रूम (Control Room) पर संपर्क करने के लिए लोगों को लैंडलाइन नंबर 0172- 2771326 पर कॉल करनी होगी। इसके अलावा विभाग की वेबसाइट पर भी जानकारी अपलोड की गई है।