Punjab: Big news regarding municipal elections... will voting take place in July itself?

Punjab: नगर निगम चुनावों को लेकर बड़ी खबर..क्या जुलाई में ही होगी वोटिंग?

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब में नगर निगम चुनावों (Municipal Corporation Elections) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि पंजाब में जालंधर, लुधियाना व अमृतसर तथा पटियाला में कार्पोरेशन चुनाव सितम्बर अंत या अक्तूबर के शुरू में करवाने पर विचार-विमर्श शुरू हो गया है। इस संबंध में अंतिम फैसला सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) द्वारा लिए जाने की संभावना हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार का बड़ा तोहफा..पठानकोट में 441 कर्मचारियों को दिए ऑफर लेटर

Punjab: Big news regarding municipal elections... will voting take place in July itself?

मुख्यमंत्री द्वारा अपने कैबिनेट साथियों के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री को यह सलाह दी जा रही है कि जालंधर वेस्ट विधानसभा हलके का उपचुनाव भारी बहुमत के साथ जीतने के बाद अब पार्टी वालंटियर का मनोबल ऊंचा है और इसका लाभ तुरंत उठाया जाना चाहिए।

जालंधर वेस्ट उपचुनाव आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जीता था और इसके लिए सीएम भगवंत मान ने काफी मेहनत की थी। पार्टी नेताओं का मानना है कि कार्पोरेशन चुनाव अब जल्द करवाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री की भी यही इच्छा है कि कार्पोरेशन चुनाव जल्द होने चाहिए।

उल्लेखनीय है कि राज्य में कार्पोरेशन चुनाव (Corporation Election) अब तक पिछले डेढ़ वर्षों से किसी न किसी कारण से लटकते चले आ रहे हैं। पंजाब सरकार ने कई बार कार्पोरेशन चुनाव करवाने का मन बनाया था। पहले ये चुनाव पिछले साल अगस्त-सितम्बर में करवाए जाने थे। उसके बाद जनवरी 2024 में यह चुनाव करवाने बारे विचार हुआ था परंतु लोकसभा चुनाव निकट आने के कारण इन्हें करवाने का अंतिम फैसला टाल दिया गया था।

Pic Social Media

कार्पोरेशन चुनाव करवाने के बाद ही विकास के काम हो सकेंगे शुरू

यह भी बताया जा रहा है कि सरकार की दृष्टि से कार्पोरेशन चुनाव (Corporation Election) करवाने का सबसे उपयुक्त समय यही है। कार्पोरेशन चुनाव करवाने का अगर सरकार निर्णय लेती है तो भी इसमें 2 महीने का समय लग जाएगा। अगस्त मध्य में ये चुनाव इसलिए संभव नहीं होते क्योंकि उस समय स्वतंत्रता दिवस के कारण पहले ही सुरक्षा कर्मचारी सिक्योरिटी के कामों में व्यस्त होते हैं।

इसलिए सितम्बर अंत का महीना इस काम के लिए सबसे बेहतर माना जा रहा है। सरकार भी चाहती है कि त्योहारी मौसम शुरू होने से पहले कार्पोरेशन चुनाव होने चाहिएं। कार्पोरेशन चुनाव करवाने के बाद ही शहरों में जमीनी स्तर पर विकास के काम शुरू हो सकेंगे।

ये भी पढ़ेः Punjab की मान सरकार की बड़ी पहल..अब स्कूल स्तर पर तैयार होंगे फुटबॉल खिलाड़ी

कार्पोरेशन चुनाव करवाने पर हो रहा विचार-विमर्श

सरकार राज्य में 4 विधानसभा सीटों के उपचुनाव से पहले कार्पोरेशन चुनाव (Corporation Election) करवाने पर विचार-विमर्श कर रही है। आम आदमी पार्टी के नेताओं का मानना है कि कार्पोरेशन चुनाव जीतकर पार्टी इसका असर 4 विधानसभा सीटों के ऊपर डाल सकती है। इसका लाभ चारों उपचुनावों में पार्टी उठा सकती है, क्योंकि उपचुनाव भी सरकार के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनने वाले हैं।