Punjab के लोगों के लिए जरूरी खबर, इस काम के लिए 31 जनवरी तक मिला आखिरी मौका
Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग, पंजाब (Punjab) ने साल 2019 के सितम्बर महीने में ई-सेवा पोर्टल पर लॉन्च किया गया था। जिसपर शस्त्र लाइसैंस और संबद्ध सेवाएं पाने से वंचित जिले के करीब एक हजार लाइसैंसी शस्त्र धारकों (Licensed Weapon Holders) को जिला शासन 31 जनवरी से पहले ई-सेवा पोर्टल (E-Services Portal) के जरिए से अपना हथियार लाइसैंस डेटा/नवीनीकरण करवाने का एक आखिरी मौका दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: साल 2025 का PSPCL और PSTCL का कैलेंडर मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने किया जारी

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सहायक आयुक्त (जनरल) डॉ. अंकिता कंसल के द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, साल 2019 के बाद ई- सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन/नवीनीकरण नहीं कराने वाले ऐसे एक हजार लाइसैंसी हथियार धारकों की सूची जिला प्रशासन की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। अगर ये लाइसैंस धारक 31 जनवरी से पहले जिले के सेवा केंद्रों पर ई- सेवा पोर्टल’पर अपने लाइसैंस का नवीनीकरण-रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं, तो बिना कोई सूचना दिए नियमानुसार आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके तहत उनके लाइसैंस की वैधता पर सीधा सीधा असर पड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः CM Mann ने नशे की रोकथाम के लिए अमित शाह से हस्तक्षेप की मांग की


