Punjab: अकाली दल को बड़ा झटका.. पूर्व मंत्री अली खान बग्गा समेत कई नेता AAP में शामिल

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: देश में लोकसभा चुनाव 2024 की प्रकिया जारी है। पंजाब में 1 जून को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए 13 सीटों पर आखिरी चरण के तहत मतदान कराया जाएगा। इसी मध्य अब शिरोमणि अकाली दल को बड़ा लगने की सूचना सामने आई है। यहां संगरूर से पूर्व मंत्री अली खान बग्गा (Ali Khan Bagga), कई पार्षदो और सैंकड़ों समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल हो गए हैं।
ये भी पढ़ेः लोकसभा चुनाव बादल परिवार की राजनीति का अंत होगा: CM मान

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि इन सभी नेताओं को सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पार्टी में शामिल करवाया। सीएम मान ने कहा कि संगरूर ही नहीं अकाली दल को फरीदकोट से भी करारा झटका लगा है। जहां से अकाली दल के पीएसी मेंबर राजिंदर दास रिंकू अपने साथियों के साथ आप में शामिल हो गए हैं। बता दें कि राजिंदर दास रिंकू को अकाली दल ने कुछ दिन पूर्व ही पीएसी का सदस्य बनाया था।

इससे पहले बुधवार सुबह ही आप में करीब 25 सौ से अधिक लोगों को संगठन में पदाधिकारी बनाया है। नेताओं में वह नेता भी शामिल हैं, जिन्होंने पार्टी बदलकर हाल ही में ‘आप’ पार्टी का दामन थामा है।

ये भी पढ़ेः Punjab News: भीषण गर्मी झेल रहे पंजाब के लोगों को बिजली कंपनी ने दी बड़ी राहत

‘आप’ पार्टी ने नए पदाधिकारियों की जो सूची जारी की है। उसमे विशेष नाम स्वर्ण सलारिया का है। उनको पंजाब राज्य के लिए पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व इसी महीने गुरदासपुर में बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए स्वर्ण सलारिया आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल हो गए थे। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने उन्हें मेंबरशिप दिलाई थी।