Punjab

Punjab: पंचायत चुनाव से पहले अपने गांव पहुंचे भगवंत मान, पुराने दोस्तों से की मुलाकात

पंजाब
Spread the love

Punjab: सीएम मान पहुंचे अपने पैतृक गांव, दोस्तों से की मुलाकात

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) अपने पैतृक गांव सतौज पहुंचे। सीएम भगवंत सिंह मान इस दौरान ग्रामीणों से मुलाकात की और गांव के बुजुर्गों और माताओं-बहनों से आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने पुराने दोस्तों के साथ बैठकर पुराने दिनों को याद किया। इसको लेकर सीएम ने ट्विटर पर गुरमुखी में लिखा कि आज मैं अपने पैतृक गांव सतौज (Satouj) पहुंचा और ग्रामीणों से मुलाकात की। गांव के बुजुर्गों और माताओं-बहनों से आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने पुराने दोस्तों के साथ बैठकर पुराने दिनों को याद किया। आपको बता दें कि पंजाब में पंचायत चुनाव 15 अक्टूबर को होने वाला है, पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) को लेकर सीएम ने ग्रामीणों से अपील की कि आगामी पंचायत चुनावों में अच्छे आदमी को चुनें जिससे गांव का उच्च स्तर पर विकास हो सके। उन्होंने कहा- हम पंजाब के निवासियों से भी अपील करते हैं कि वे सर्वसम्मति से सरपंच चुनकर आपसी भाईचारे की मिसाल कायम करें।

ये भी पढे़ंः CM Maan की बड़ी पहल.. सहकारी बैंक से पराली प्रबंधन के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा ऋण

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से होगा पंचायत चुनाव-सीएम मान

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अपने पैतृक गांव सतोज में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनावों का उद्देश्य लोगों को जमीनी स्तर पर लोकतंत्र का हिस्सा बनाना है और उनकी सरकार यह तय करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि ये चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण हो। पंजाब में 13,000 से ज्यादा ग्राम पंचायतों के लिए 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होगा। सीएम मान ने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि लोगों को पंचायतों में चुने जाने वाले उम्मीदवारों के बारे में आम सहमति बनानी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः सुधर जाओ..वरना जेल जाओगे..रेलवे प्रशासन ने क्यों कही..Reel बनाने वालों को ये बात…

Pic Social media

सर्वसम्मति से हो पंचायत चुनाव

सीएम मान ने आगे कहा कि जो भी गांव सर्वसम्मति से पंचायतों का चुनाव करेगा उसे पांच लाख रुपए का अनुदान मिलेगा और जरूरत के मुताबिक स्टेडियम, स्कूल या अस्पताल की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को इन चुनावों में धन और बाहुबल के प्रयोग को हतोत्साहित करना चाहिए ताकि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अभिन्न अंग बन सकें।