Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (School Games Federation of India ) की तरफ से शहर में करवाई 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स हॉकी चैंपियनशिप में पंजाब की टीमों ने जीत दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ेंः 21 जनवरी को चंडीगढ़ में AAP की पब्लिक मीटिंग..CM केजरीवाल और CM मान होंगे शामिल
ओलिंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम (Olympian Surjit Hockey Stadium) में चैंपियनशिप का फाइनल मैच का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में सांसद सुशील रिंकू और ओलिंपियन गोल्ड मेडलिस्ट सुरिंदर सिंह सोढी ने हिस्सा लिया। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उन्हें खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान उप-जिला शिक्षा अधिकारी राजीव जोशी ने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के दौरान जिले से देशभर के कई राज्यों से 50 लड़के व लड़कियों की टीमों के लगभग 950 खिलाड़ियों व अधिकारिक सदस्यों ने भाग लिया। सभी टीमों के लीग मैच, प्री-क्वार्टर, क्वार्टर फाइनल और फाइनल मैच जिले के सुरजीत हाकी स्टेडियम, बीएसएफ हाकी ग्राउंड, पीएपी हॉकी ग्राउंड और खालसा कॉलेज में खेले गए थे।
लड़कियों के फाइनल मैच में खिलाड़ी मनप्रीत कौर और पवनप्रीत कौर ने गोल करते हुए मध्य प्रदेश की टीम को 2-0 से हराकर जीत अपने नाम की। जबकि लड़कों की टीम ने उत्तर प्रदेश को 2-0 से हराया। पंजाब टीम की तरफ से दोनों गोल हरमोलबीर सिंह ने किए।
ओडिशा की लड़कियों की टीम ने महाराष्ट्र को 2-1 से और हरियाणा की लड़कों की टीम ने ओडिशा को 4-2 से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कुलतरनजीत सिंह, उप-जिला शिक्षा अधिकारी मुनीष कुमार, प्रिंसिपल भूपिंदर पाल सिंह, हरमेश लाल, चंद्र शेखर, राजिंदर पाल सिंह, अनिल कुमार अवस्थी, तजिंदर सिंह, नवतेज सिंह बल्ल, शशि कुमार, दिनेश कुमार, हरबिंदर पाल, रमन कुमार, विक्रम मल्होत्रा, विकास चड्ढा, हरिंदर सिंह संघा, हरजीत सिंह, बलजीत कौर बल्ल व रोहित सैनी मौजूद रहे।