Punjab के अमृतसर में 2022 में बनकर तैयार हुआ सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क जल्द ही फंक्शनल हो जाएगा।
Punjab: अमृतसर में 2022 में बनकर तैयार हुआ सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (Software Technology Park) जल्द ही फंक्शनल हो जाएगा। अमृतसर से सांसद गुरजीत औजला (Gurjit Aujla) ने IT पार्क को लेकर गुरुवार मानसून सत्र के दौरान सवाल उठाया। जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री ने इस पर भारत सरकार (Government of India) की प्लानिंग के बारे में जानकारी सांझा की है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़े: Punjab की Bhagwant Maan सरकार ने रजिस्ट्रेशन रेवेन्यू में बनाया रिकॉर्ड
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सांसद गुरजीत औजला (Gurjit Aujla) ने कहा कि अमृतसर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (Software Technology Park) 2022 में बनकर तैयार हो गया है। अमृतसर की भौगोलिक स्थिति देखें तो ये सेंट्रल एशिया के काफी करीब है। अमृतसर से सेंट्रल एशिया तक 2-3 घंटे की फ्लाइट है। उन्हें भी सॉफ्टवेयर की जरूरत है। आज के समय में सभी बड़े शहर व्यस्त हो चुके हैं।
ऐसे में अमृतसर को तवज्जो दें तो इससे फायदा होगा। अगर अमृतसर के IT पार्क को फंग्शनल कर दिया जाए तो अमृतसर सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट के लिए अच्छा हब बन सकता है।
ये भी पढ़ेः Punjab में महंगा होगा प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन..कलेक्टर रेट बढ़ाने का फैसला
65 में से 57 हो चुके हैं फंग्शनल
इस पर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के राज्य मंत्री जतिन प्रसाद (Jatin Prasad) ने कहा कि अमृतसर सरकार की खास प्राथमिकताओं पर है। IT का जहां तक सवाल है, भारत सरकार की जो योजना है। उस अनुसार राज्य सरकार को 2 एकड़ जमीन देनी होती है। अभी तक 65 IT पार्क खोले जा चुके हैं, जिनमें से 57 टीयर-टू व टीयर-3 सिटी में हैं।
इसके साथ ही मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने कहा कि अमृतसर का पार्क बनकर तैयार है और जल्द ही उसे शुरू भी कर दिया जाएगा।