Punjab News: पंजाब में अमृतसर पुलिस कमिश्नर (Amritsar Police Commissioner) ने पुलिसकर्मियों के लिए नया फरमान जारी किया है। बता दें कि अमृतसर में तैनात पुलिस कर्मचारी अब ड्यूटी दौरान स्मार्ट फोन (Smart Phone) पर सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। अगर ऐसा करते कोई पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab की मान सरकार की बदौलत डलहौजी में खुला 15 साल से बंद पड़ा रेशम बीज भंडारण केंद्र
आपको बता दें कि अमृतसर के पुलिस कमिश्नर (Amritsar Police Commissioner) की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है कि उनके ध्यान में आया है कि अक्सर पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन (Mobile Phone) का इस्तेमाल करते हैं। कुछ कर्मचारी ड्यूटी स्थल पर आराम से कुर्सी पर, गाड़ियों में और ड्यूटी वाले स्थान पर स्मार्ट फोन पर सोशल मीडिया (Social Media) या अन्य चैट आदि में व्यस्त रहते है, जिस कारण उनका ध्यान ड्यूटी में नहीं होता। इसके साथ जहां आज जनता की सुरक्षा तो दूर उनकी अपनी सुरक्षा भी खतरे में होती है।
ये भी पढ़ेः Punjab: जालंधर उपचुनाव को लेकर CM मान ने लॉन्च किया नया मिशन
ड्यूटी में लापरवाही करने पर की जाएगी कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) द्वारा हिदायत दी गई है कि यदि कोई कर्मचारी ड्यूटी के दौरान स्मार्ट फोन की स्क्रीन पर व्यस्त या कुछ भी देखता हुआ पाया गया तो इसे ड्यूटी में लापरवाही और चूक माना जाएगा और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि बहुत जरूरी हो तो ड्यूटी के दौरान फोन सुनने या करने तक ही सीमित रहना चाहिए, लेकिन फिर भी सतर्क रहकर ड्यूटी करनी चाहिए।