पंजाब में निकाय चुनाव की तारीखों पर चुनाव आयोग करेगा फैसला
Punjab News: पंजाब में नगर निगम (Municipal Council) और नगर काउंसिल चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पूरी तरह से तैयार है। पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने 1 दिसंबर को चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि निगम चुनाव की रणनीति मंत्री (Minister of Strategy) और विधायकों के साथ पहले ही तय की जा चुकी है। इसके साथ ही छोटी नगर पंचायत और काउंसिल चुनाव को लेकर भी बैठक जारी है।
ये भी पढ़ेः Punjab में बिजली पर 95% सब्सिडी खर्च, सभी राज्यों से आगे
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने दावा किया कि पार्टी उपचुनावों की तरह नगर काउंसिल चुनाव (City Council Elections) में भी सफलता प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।’ उन्होंने चुनाव की तारीखों को लेकर कहा कि इस संबंध में निर्णय चुनाव आयोग को लेना है।
सरहिंद, चमकौर और फतेहगढ़ साहिब में नहीं है चुनाव
अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने कहा कि हमारी पार्टी इस मामले पर गंभीर है। इस संबंधी फैसला स्टेट इलेक्शन कमीशन (State Election Commission) की तरफ से लिया जाना है। हम आदमी की तरफ से कोई कमेंट नहीं कर सकते है। लेकिन जब यह बात आई थी तो सीईओ से बात भी की थी। उन्होंने बताया कि मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में टाइम बाउंड है। वहीं, उन्होंने बताया कि सरहिंद, चमकौर और फतेहगढ़ साहिब में चुनाव नहीं है।
पार्टी के लिए 4 वजहों से चुनाव जीतना जरूरी
अमन अरोड़ा (Aman Arora) के प्रधान बनने के बाद यह पहला चुनाव है। दूसरा, यह शहरी क्षेत्र का चुनाव है। इस क्षेत्र में कांग्रेस के अलावा बीजेपी का भी मजबूत आधार है। तीसरा, यह चुनाव दिल्ली चुनाव से ठीक पहले होने हैं। ऐसे में अगर इन चुनावों में नतीजे AAP के मुताबिक नहीं आते हैं।
तो विपक्षी दल इस नतीजे के बहाने उन्हें घेरेंगे। इसके अलावा वह इसे 2027 के चुनाव (Election) का सेमीफाइनल भी मान रही है। ऐसे में पार्टी किसी भी स्तर पर कोई असर नहीं छोड़ना चाहती है। लेकिन, इस चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने राज्य में संगठन की कमान हिंदू चेहरे अमन अरोड़ा को सौंपी है। जबकि बटाला विधायक शेरी कलसी को कार्यकारी प्रधान नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार का बड़ा फैसला, शिक्षा अधिकारियों को दिए ये निर्देश
नेताओं से लगातार ले रहे फीडबैक
अमन अरोड़ा (Aman Arora) पार्टी की कमान संभालने के दिन से ही क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनका फोकस नगर निगम और नगर परिषद चुनाव पर भी है। उन्होंने पहले ही दिन शहरी क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट शुरू किए। इसके बाद वे लगातार विभिन्न जिलों में नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं। इसके अलावा पार्टी के सभी नेता भी चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं।