Punjab

Punjab: ‘AAP’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सरपंचों से की खास अपील

पंजाब
Spread the love

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सरपंचों से Punjab को नशामुक्त बनाने के लिए खास अपील की है।

Punjab News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सरपंचों से पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए खास अपील की है। बता दें कि पंजाब के लुधियाना में 19 जिलों के 10,031 सरपंचों को शपथ दिलाई गई। जहां सरपंचों (Sarpanches) के शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हैं। वहीं, प्रदेश के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) सहित अन्य पार्टी के नेता कार्यक्रम में पहुंचे। अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के नव निर्वाचित सरपंचों से अपील की कि वे ईमानदारी से काम करें। गांवों के विकास में पारदर्शिता बनाए रखें और नशे की समस्या को खत्म करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: केजरीवाल ने CM Mann के काम को सराहा, कही ये अहम बात…

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि हमारी पार्टी को बने हुए 12 साल हुए हैं। हमने कई चुनाव लड़े। एक MLA बनना आसान है, जबकि सरपंच बनना मुश्किल। सरपंच बनने पर आप सभी को बधाई। आपको जनता ने चुना है इसलिए अपने गांव व लोगों के लिए काम करना है। क्योंकि आपको यह सेवा का मौका मिला है। ऊपर वाला आपके जरिये आपके गांव का भला करना चाहता है।

पंजाब को नशा मुक्त बनाना है: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा लोगों ने आपके ऊपर भरोसा जताया है। इसलिए लोगों के लिए अपने गांव के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त बनाना है। गांव से नशा खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाएं।

गांवों में एकता कायम रखनी है: सीएम मान

वहीं, सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अपने संबोधन में कहा कि हमें गांवों नशा मुक्त बनाना है। सरपंचों ने गांवों की सूरत बदलनी है। सरकार की तरफ से उन्हें पूरी मदद दी जाएगी। गांव के लोगों पता रहता है कि कौन नशा बेचता है और कौन खरीदता है। गांवों में एकता कायम रखनी है। 45 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं। बिजली फ्री कर दी है।

ये भी पढ़ेः Punjab By-Election: अन्य राज्यों के 12 वरिष्ठ अधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में तैनात: Sibin C

उपचुनाव के बाद पंचों को दिलाई जाएगी शपथ

पंजाब में 4 जिलों के 3200 सरपंचों और सभी 23 जिलों के 81 हजार 808 पंचों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से यह फैसला लिया गया है। इन जिलों में होशियारपुर, गुरदासपुर, मुक्तसर और बरनाला शामिल हैं। यहां 20 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को मतगणना होनी है। राज्य के 23 जिलों में 13,147 ग्राम पंचायतें हैं।