Punjab

Punjab: आप सांसद ने की पंजाब में टोल प्लाजा पर ट्रॉमा केयर सेंटर खोलने की मांग, जानिए क्या बोले केंद्रीय मंत्री

पंजाब
Spread the love

Punjab: टोल प्लाजा पर ट्रॉमा केयर सेंटर खोलने की मांग किए आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब के लुधियाना से आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा (MP Sanjeev Arora) ने हाल ही में संपन्न हुए शीतकालीन सत्र (Winter Session) में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से टोल प्लाजा पर ट्रॉमा केयर सेंटर खोलने की मांग की थी। आप सांसद संजीव अरोड़ा की मांग पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मानव संसाधन के विकास के लिए वर्कशॉप-को-ट्रेनिंग प्रोग्राम (Workshop-cum-Training Program) की योजना को लागू करने जा रही है। इसमें राज्य के क्षेत्रों के परिवहन विभाग शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab का बिजली क्षेत्र 2024 में तेज़ी से विकसित, राज्य में हुआ अभूतपूर्व सुधार

Pic Social Media

जान लीजिए वर्कशॉप-को-ट्रेनिंग प्रोग्राम?

उन्होंने आगे कहा कि इस योजना का प्रमुख उद्देश्य SRTU/STU/STC और ट्रैफिक पुलिस विभागों के अधिकारियों को रूल्स एंड रेलुगेशन, सड़क सुरक्षा से जुड़े उपायों, डिजिटल इनेशेटिव, दुर्घटना जांच, नागरिक सुविधा उपायों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम के ऊपर हो रहे काम और उससे जुड़े बाकी की जानकियां देना है। सिर्फ यही नहीं इस योजना के तहत पिछले 3 फाइनेशियल ईयर में 7,713 अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी गई है।

फर्स्ट रिस्पॉन्डेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्देश्य

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद संजीव अरोड़ा ने जानकारी दी कि केंद्रीय मंत्री ने अपने जवाब में कहा है कि सरकार लोगों के बीच सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसके लिए चलाए जाने वाले प्रोग्राम को लेकर अलग- अलग एजेंसियों को वित्तीय सहायता देने के लिए सड़क सुरक्षा वकालत योजना लागू करने जा रही है। सरकार की इस योजना के अनुसार अलग- अलग एजेंसियों द्वारा फर्स्ट रिस्पॉन्डेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए हैं। उन्होंने कहा कि आईआईटी मद्रास में मौजूद सड़क सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र (COERS) की ओर से डेवलप किए गए रूट कॉज एनालिसिस मैट्रिक्स फ्रेमवर्कका प्रयोग करके वैज्ञानिक दुर्घटना जांच पर 4 राज्यों के 497 पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई है। इसमें तमिलनाडु, हरियाणा, झारखंड और कर्नाटक के पुलिस अधिकारी शामिल है।

ये भी पढ़ेंः Punjab पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाठ गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

NH एसीडेंट मैनेजमेंट सर्विस

साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आगे जानकारी दी कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने नेशनल हाइवे पर एसीडेंट मैनेजमेंट सर्विस को मजबूत करने के लिए नीतिगत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये दिशा-निर्देश एम्बुलेंस और गश्ती वाहनों के विनिर्देश, ब्रांडिंग और मान्यता भी निर्धारित करते हैं।