सरपंच का चुनाव लड़ने की थी तैयारी..आरोपियों की तलाश में पुलिस
Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के किसान विंग के नेता तरलोचन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार शाम को खन्ना में यह घटना घटी जब नेता तरलोचन सिंह (Tarlochan Singh) अपने खेत से घर लौट रहे थे। अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं। उनका शव सड़क किनारे पड़ा मिला। उनके बेटे ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ेः Punjab News: Maan सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र, 10 हजार करोड़ कर्ज सीमा बढ़ाने की मांग
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसपी इन्वेस्टिगेशन सौरव जिंदल (Saurav Jindal) और उनकी सिविल अस्पताल खन्ना पहुंचे।इसके अलावा डीएसपी खन्ना अमृतपाल सिंह भाटी और सीआईए स्टॉफ इंचार्ज अमनदीप सिंह इकोलाहा गांव में घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंचे।
पुलिस घटनास्थल के आसपास की जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। हर पहलू से घटना की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेः Punjab News: CM Maan की सराहनीय पहल, आत्मनिर्भर बनने जा रही है पंजाब की महिलाएं
सरपंच का चुनाव लड़ने की थी तैयारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तरलोचन सिंह (Tarlochan Singh) ने पिछली बार भी गांव में सरपंच का चुनाव लड़ा था। लेकिन हार गए थे। कुछ समय पहले वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी की तरफ से उन्हें किसान विंग का अध्यक्ष बनाया गया था। इसके साथ ही तरलोचन सिंह गांव में सरपंच का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे।
इसी बीच उनका मर्डर कर दिया गया। तरलोचन के बेटे हरप्रीत सिंह हैप्पी ने बताया कि उनके पिता सड़क किनारे खून से लथपथ पड़े थे। उन्हें किसी ने गोली मार दी। रंजिश में यह मर्डर किया गया है।