Punjab

Punjab: ‘AAP’ ने MLA विजय प्रताप को पार्टी से 5 साल के लिए निकाला, जानें क्यों हुई कार्रवाई?

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab: आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप पर पार्टी ने कड़ी कार्रवाई की है।

Punjab News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब के अमृतसर नॉर्थ से विधायक और पूर्व IPS अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह (Kunwar Vijay Pratap Singh) को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 5 साल के लिए निष्कासित कर दिया। यह कार्रवाई शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई पर उनकी आलोचना के बाद की गई। AAP की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) ने यह फैसला लिया, जिससे पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह अपनी विचारधारा और नशे के खिलाफ अभियान में किसी भी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगी। पढ़िए पूरी मामला…

Pic Social Media

मजीठिया की गिरफ्तारी पर की थी आलोचना

आपको बता दें कि कुंवर विजय प्रताप ने मजीठिया के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई की सार्वजनिक मंचों पर आलोचना की थी। उन्होंने इस कार्रवाई को गलत ठहराते हुए अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल उठाए थे, जिसे AAP ने अपनी विचारधारा के खिलाफ माना। पार्टी ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान उनकी प्राथमिकता है, और इसमें बाधा डालने वाली किसी भी गतिविधि को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Punjab: सांसद अशोक मित्तल ने CM मान से की मुलाकात, लुधियाना उपचुनाव की जीत पर दी बधाई

AAP पार्टी का कड़ा संदेश

इस कार्रवाई के जरिए AAP ने अपने सभी सदस्यों, कार्यकर्ताओं, सांसदों और विधायकों को कड़ा संदेश दिया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नशे के खिलाफ अभियान को कमजोर करने की किसी भी कोशिश पर सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल, कुंवर विजय को 5 साल के लिए निष्कासित किया गया है, लेकिन उनकी विधायकी बरकरार रहेगी। पार्टी ने उन्हें अपना पक्ष रखने और रवैया सुधारने का मौका दिया है। यदि सुधार नहीं हुआ, तो उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 25 जेल अधिकारियों को किया सस्पेंड

कौन हैं कुंवर विजय प्रताप?

बता दें कि कुंवर विजय प्रताप सिंह पूर्व IPS अधिकारी हैं और 2022 में AAP की टिकट पर अमृतसर नॉर्थ से विधायक चुने गए। AAP ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी, और भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। कुंवर विजय की इस आलोचना को पार्टी ने अनुशासनहीनता माना, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।