Punjab News: पंजाब के जालंधन में लोगों को नागरिक सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार (Punjab Government) की विशेष पहल ‘आप दी सरकार, आप दे द्वार’ के अनुसार जिले में विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में विशेष कैम्प (Special Camp) लगाए जा रहे है। जिसमें लोगों (People) द्वारा लाभ उठाया जा रहा है।
ये भी पढ़ेः Punjab: पठानकोट में उद्योग-पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार की प्रशंसा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
इस पहल के अनुसार आज जिले में 32 विशेष कैंप (Special Camp) लगाए जा रहे हैं, जिनमें सब-डिवीजन जालंधर-1 और आदमपुर में 4-4, जालंधर-2 और नकोदर में 5-5, फिल्लौर में 8 और सब-डीवीजन शाहकोट में 6 कैम्प लगाए जाएंगे। इन कैम्प में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो आवेदकों (Applicants) को एक ही छत के नीचे सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करेंगे और यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके सामने आने वाली समस्याओं का समाधान किया जाए।
इन गांवो में कैम्प लगाए गए
आपको बता दें कि गांवों व वार्डों में ये कैम्प (Camp) आयोजित किए गए हैं, जिसमें ढंडोर, ढंडोरी, पंडोरी निजरा, जलपोत, चौहान, सफीपुर, गढ़ा, वार्ड नं. 43 व 44 जालंधर, सुभाना, मुरीदपुर, रसूलपुर खुर्द, हसनपुर व हुसैनपुर, बुल्ला, कल्याणपुर व बशेशरपुर, वार्ड नं. 11 व 12 करतारपुर, रौली, अवा चहारमी, मीरपुर, कंग साबराय, अद्रमन, वार्ड नं. 11 और 12 में फिल्लौर, अशहूर, संगोवाल, जंड, बुर्ज पुख्ता, भुल्लर, नवां पिंड नाइचा, वाडा बुद्ध सिंह, बिल्ली चहारमी, बाजवा कलां, जक्कोपुर खुर्द, परजियां कलां और बाजवा खुर्द शामिल हैं।
इन कैंपों (Camps) द्वारा लोग जन्म सर्टिफिकेट, आय सर्टिफिकेट, स्कालरशिप, रिहायश सर्टिफिकेट, जाति सर्टिफिकेट, बुढापा पेंशन, बिलों का भुगतान, राजस्व विभाग संबंधी रिकार्ड की वैरीफीकेशन, विवाह रजिस्ट्रेशन, मृत्यु सर्टिफिकेट की एक से अधिक कापियां , दस्तावेजों की तस्दीकशुदा कापियां, ग्रामीण क्षेत्र सर्टिफिकेट, फर्द बनाना, जनरल जाति सर्टिफिकेट, शगुन योजना, जमीन की निशानदेही, एन.आर.आई के सर्टिफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, मृत्यु सर्टिफिकेट में बदलाव की सेवाओं का लाभ ले सकते है।