Punjab

Punjab: उपचुनाव के लिए AAP ने चारों सीटों के लिए कैंडिडेट का किया ऐलान

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab: AAP ने जारी की उपचुनाव के लिए कैंडिडेटों की लिस्ट

Punjab News: बड़ी खबर पंजाब से आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब की जिन 4 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उन पर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिन सीटों पर उपचुनाव (By-elections) होना है, उनमें बरनाला, डेरा बाबा नानक, गिद्दरबाहा और चब्बेवाल सीटें शामिल हैं। साल 2022 में इन सीटों पर जो विधायक जीते थे, वो सभी 2024 के चुनाव में सांसद चुन लिए गए हैं। इन सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार का नया कीर्तिमान, ‘रंगला पंजाब’ की नीतियां हुई साकार

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आप ने डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा, बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल, चब्बेवाल से इशान चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने उपचुनाव के लिए सबसे पहले उम्मीदवार उतारे हैं। हालांकि कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी प्रत्याशियों के मंथन में जुटी हुई हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब सरकार की ‘मिशन समर्थ’ से बच्चों का भविष्य सुधरेगा!

इन चार विधायकों ने दिया था इस्तीफा

जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें डेरा बाबा नानक सीट कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है। वो गुरदासपुर से लोकसभा सांसद बन गए हैं। चब्बेवाल सीट आम आदमी पार्टी के डॉ. राज कुमार विधायक थे, वो होशियारपुर से सांसद बने हैं। गिद्दरबाहा सीट पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की थी, वो लुधियाना से सांसद चुने गए। बरनाला सीट गुरमीत सिंह मीत हायर के इस्तीफे से खाली हुई है, वो संगरूर से सांसद चुने गए हैं।