Driving school starts in punjab

Punjab: राज्य में 5 आटोमोटिव एंड ड्राइविंग स्किल सेंटर शुरु: लालजीत सिंह भुल्लर

पंजाब राजनीति
Spread the love

रेडक्रास सोसायटी तरन तारन द्वारा चलाए जा रहे तरन तारन आटोमोटिव एंड ड्रायविंग स्किल सैंटर का किया दौरा

चंडीगढ़/तरन तारन, 21 जूनः पंजाब सरकार द्वारा राज्य के अलग-अलग ज़िलों बठिंडा, रूपनगर, होशियारपुर, गुरदासपुर और तरन तारन में 5 आटोमोटिव एंड ड्राइविंग स्किल सैंटर शुरू किये गए हैं ताकि ज़रूरतमंदों को ड्राइविंग स्किल सीखने के लिए दूर-दूराज न जाना पड़े।

यह जानकारी ट्रांसपोर्ट मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज रैड्ड क्रास सोसायटी तरन तारन द्वारा चलाए जा रहे तरन तारन आटोमोटिव एंड ड्रायविंग स्किल सैंटर का निरीक्षण करने के मौके दी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री द्वारा शिक्षार्थियों को सर्टिफिकेट भी बाँटे गए।

अपने संबोधन में स. लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पहले नया ड्राइविंग लायसंस बनवाने या पुराना लायसंस रिन्यू कराने के लिए रिफ्रैसर कोर्स करने हेतु महूआना ज़िला श्री मुक्तसर साहिब जाना पड़ता था, जिस कारण लोगों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा अब लोगों को महूआना जाने की ज़रूरत नहीं है और लोग अपनी ट्रेनिंग रैड्ड क्रास दफ़्तर तरन तारन में बने सैंटर में कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि रैड्ड क्रास भवन तरन तारन में बने तरन तारन इंनसीच्यूट आ़फ़ आटोमोटिव एंड ड्रायविंग स्किलज़ सैंटर में सड़क नियमों सम्बन्धी दो दिन की ट्रेनिंग करवायी जाती है। इस मौके पर डिप्टी कमिशनर तरन तारन श्री सन्दीप कुमार, कार्यकारी सचिव सरबजीत सिंह थिंद, श्री दिलबाग़ सिंह चेयरमैन और ज़िला प्रशिक्षण सुपरवाईज़र सुरजीत सिंह निज्जर के इलावा अन्य उपस्थित थे।