Punjab

Punjab: किसानों को खाद के साथ अन्य उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 4 टीमें गठित: Gurmeet Khuddian

पंजाब
Spread the love

पंजाब में किसानों के लिए अच्छी खबर है।

Punjab News: पंजाब में किसानों के लिए अच्छी खबर है। पंजाब के किसानों (Farmers) को खाद के साथ अन्य उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 4 टीमें गठित की है। इन टीमों की निगरानी संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी करेंगे। बता दें कि पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने अपने कार्यालय में माझा किसान संघर्ष समिति के साथ बैठक के बाद इन टीमों के गठन के निर्देश दिए है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: धान भंडारण पर CM Maan ने जाहिर की चिंता, केंद्रीय मंत्री से मांगा सहयोग

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बता दें कि कृषि मंत्री (Agriculture Minister) ने माझा किसान संघर्ष समिति के प्रधान बलविंदर सिंह की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि पंजाब के पास आगामी रबी सीजन के लिए पर्याप्त मात्रा में D.A.P./N.P.K./S.S.P. उपलब्ध है क्योंकि पंजाब को पर्याप्त मात्रा में D.A.P. और अन्य फॉस्फेटिक खाद प्राप्त हो रही हैं।

किसानों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा अन्य कृषि उत्पादों को जबरन खाद के साथ बेचने के मामले पर गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार (Punjab Government) किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसानों को खाद के साथ अन्य उत्पाद खरीदने के लिए मजबूर करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Pic Social Media

इस दौरान विशेष मुख्य सचिव (कृषि) के.ए.पी. सिन्हा (K.A.P. Sinha) ने बताया कि पंजाब में लगभग 35 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बुवाई होने की संभावना है, जिसके लिए लगभग 5.50 लाख मीट्रिक टन डाइअमोनियम फास्फेट (DAP) खाद की जरूरत है। उन्होंने बताया कि पिछले महीने, आगामी रबी सीजन के लिए पंजाब के किसानों के लिए खाद की आवश्यक आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री के साथ उनकी बैठक हुई थी।

ये भी पढ़ेः Punjab का ये एरिया बनेगा मार्केट हब! जानिए Maan सरकार का प्लान

कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने गन्ने की कीमतों में वृद्धि की मांग पर बात करते हुए कहा कि राज्य ने 27 सितंबर को राज्य गन्ना नियंत्रण बोर्ड के साथ बैठक तय की है और सभी मिलें निर्धारित समय पर पीड़ाई शुरू करेंगी।

उन्होंने यह भी बताया कि बटाला की सहकारी चीनी मिल की क्षमता 1500 पीडाई प्रतिदिन (T.C.D.) से बढ़ाकर 3500 टन T.C.D. कर दी गई है। बैठक में शुगरफेड की एम.डी. सेनू दुग्गल, कृषि निदेशक जसवंत सिंह और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।