गरीब और दिव्यांग व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने की ओर पंजाब सरकार का बड़ा कदम
Punjab News: पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा मलोट हलके से विधायक डॉ. बलजीत कौर द्वारा अपने हलके के जरूरतमंद व्यक्तियों को स्वरोज़गार योजना के तहत 15 ऑटो ई-रिक्शा वितरित किए गए। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार गरीब और दिव्यांग व्यक्तियों को आर्थिक रूप से मज़बूत करने के लिए वचनबद्ध है। ये ऑटो ई-रिक्शा उन्हें रोजगार कमाने और आत्मनिर्भर जीवन जीने का अवसर प्रदान करेंगे।
ये भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब की ओर से पुराने कर बकायों के निपटारे के लिए अंतिम एकमुश्त निपटारा योजना पेश: हरपाल सिंह चीमा
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि यह केवल वाहन नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के लिए एक नई शुरुआत है। ये ऑटो ई-रिक्शा उनके चेहरों पर खुशी लाएंगे और उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने का साहस देंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का सपना है कि कोई भी परिवार बेसहारा न रहे और हर व्यक्ति अपने जीवन में आत्मनिर्भरता का मार्ग अपनाए। यह प्रयास “आत्मनिर्भर पंजाब” के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ये भी पढ़ें: Punjab: पंजाब की शांति के दुश्मनों पर सख़्त कार्रवाई का आदेश: CM ने CP और SSP को दिए निर्देश
इस अवसर पर ऑटो ई-रिक्शा प्राप्त करने वाले व्यक्तियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान और मंत्री डॉ. बलजीत कौर का विशेष धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएँगे।

