UP News: अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे, जिसको लेकर पूरे प्रदेश भर में जोरो पर तैयारियां चल रही हैं। इसी को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) घोषित कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। विशेष बैठक में अयोध्या, गोरखपुर और प्रयागराज (Prayagraj) के मंडलायुक्त ने अलग-अलग प्रस्तुतीकरण कर अपनी तैयारियों के बारे में सीएम योगी को बताया और मार्गदर्शन प्राप्त किया।
ये भी पढ़ेंः Ayodhya राम मंदिर के लिए देश-विदेश से आ रहे उपहार..देख लीजिए लिस्ट
सीएम योगी (CM Yogi) ने बैठक में कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन है। देश-विदेश से धर्म, राजनीति, उद्योग, विज्ञान, सिनेमा, साहित्य, कला सहित अनेक क्षेत्रों के लोग और संत समाज अयोध्या आ रहे हैं। मकर संक्रांति से गोरखपुर में खिचड़ी मेला, प्रयागराज में माघ मेला शुरु हो रहा है। फर्रुखाबाद में भी प्राचीनकाल से कल्पवास की व्यवस्था है। इसी माह 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन होना है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह है। कानून-व्यवस्था की दृष्टि से आने वाला समय अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे में कानून व्यवस्था का हमें पुख्ता इंतजाम करने होंगे। यह समय हमारे लिए प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग का भी खास मौका है।
22 जनवरी को ये चीजें बंद रहेंगी
22 जनवरी को रामलला के विराजने के चिरप्रतीक्षित अवसर पर जनभावनाओं का गहरा जुड़ाव है। भव्य-दिव्य मंदिर में भगवान के विराजने के खास मौके पर दिन में लोग देव मंदिरों में भजन-कीर्तन करेंगे और सायंकाल ‘श्रीरामज्योति जलाकर दीपोत्सव मनाएंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर शिक्षण संस्थाओं और शासकीय कार्यालयों सहित पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश होगा। मदिरा आदि की दुकानें बंद रहेंगी।
माघ मेला का पहला स्नान 15 जनवरी को
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि प्रयागराज में त्रिवेणी तट पर माघ मेला की तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। माघ मेले का पहला स्नान 15 जनवरी को होगा और इसी दिन से माघ मेला की शुरुआत भी हो जाएगी। हर श्रद्धालु-हर कल्पवासी अपने व्रत-संकल्प की पूर्ति अपनी आस्था अनुरूप कर सकें, इसके लिए हमें अच्छी व्यवस्था बनाए रखनी होगी, उनकी जरूरतों का खास ख्याल रखना होगा। साधु-संतों और कल्पवासियों से संवाद बनाएं। भूमि-आवंटन अच्छे ढंग से करें। यह आयोजन प्रयागराज कुम्भ 2025 का पूर्वाभ्यास है। प्रयागराज माघ मेले में प्रयास हो कि श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े।
सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर यह कही बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर में श्रीगोरखनाथ मन्दिर के आस-पास की सड़कों का सुदृढ़ीकरण हो। मेला परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को प्रतिबंध कड़ाई से लागू करें। मेला परिसर में बिना कटौती के बिजली सप्लाई करें। खिचड़ी मेला, गोरखपुर की सुरक्षा के लिए पूरे क्षेत्र को सुपर जोन/जोन में बांटकर कार्ययोजना लागू करें। हर सुपर जोन की जिम्मेदारी एएसपी स्तर के अधिकारी सौंपे। जगह-जगह पब्लिक एड्रेस सिस्टम, फायर सेफ्टी, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
22 जनवरी के बाद हर दिन आएंगे इतने भक्त
सीएम योगी ने आगे कहा कि 22 जनवरी के बाद अयोध्या में हर दिन 2-3 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। अयोध्या प्रशासन को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। पार्किंग और स्वच्छता पर भी ध्यान देना है। परिवहन विभाग कम से कम 500 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करे। अयोध्या में होटलों, धर्मशालाओं, टेंट सिटी और होम स्टे की आवासीय सुविधा को और बेहतर करने की आवश्यकता है। 24 जनवरी को यूपी दिवस का समारोह है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है। पूरे प्रदेश को इससे जोड़ा जाए।