PSEB Supplementary Class 10th & 12th Practical Exam 22 July Update

PSEB ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए डेटशीट जारी की, पढ़िए डिटेल

एजुकेशन पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट प्रैक्टिकल परीक्षा (Compartment Practical Exam) की डेटशीट जारी कर दी है। बता दें कि यह परीक्षा जुलाई में लिखित एग्जाम (Written Exam) के बाद होगी। परीक्षा 22 जुलाई से 26 जुलाई के बीच में करवाई जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः जालंधर चुनाव के चलते 10 जुलाई को होने वाली परीक्षा की नई तारीख घोषित

Pic Social Media

बोर्ड (Board) से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5वीं की लिखित परीक्षाएं (Written Examinations) 4 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेगी। 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 जुलाई से 17 जुलाई के बीच में होंगी। वहीं, 10वीं की परीक्षाएं 4 जुलाई से 17 जुलाई व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 जुलाई से 20 जुलाई के मध्य में होगी। बोर्ड की तरफ से परीक्षा संबंधी सारी जानकारी अपनी वेबसाइट srsecconduct.pseb@punjab.gov.in पर अपलोड की है।

उपचुनाव की वजह से पेपर को किया स्थगित

जालंधर वेस्ट सीट पर होने वाले उपचुनाव (By-Elections) की वजह से 10 तारीख को होने वाले पेपर को स्थगित किया है। जिसे परीक्षा के आखिरी दिन आयोजित किया जाएगा। परीक्षा संबंधी सारी तैयारियां बोर्ड की तरफ से पहले ही पूरी कर ली गई हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab: AAP ने घोषित किया उम्मीदवार..मोहिंदर भगत लड़ेंगे जालंधर पश्चिम सीट उपचुनाव

ऑन द जॉब ट्रेनिंग बाद में होगी

पीएसईबी की तरफ से कक्षा 12वीं ज्योग्राफी (Geography) की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी, स्कूल अपने स्तर पर परीक्षा आयोजित कर पाएंगे। वोकेशनल स्ट्रीम की ऑन द जॉब ट्रेनिंग नवंबर के पहले और दिसंबर माह के आखिर में करवाई जाएगी। यह ट्रेनिंग 21 दिनों की रहेगी। NSQF की लिखित परीक्षा के तुरंत बाद 7 दिन की ऑन द जॉब ट्रेनिंग होगी। जिसका इंतजाम स्कूल अपने स्तर पर करेंगे।