Ghaziabad

Ghaziabad में Property हुई महंगी..जानिए कहाँ पर क्या है रेट?

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Ghaziabad में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ महंगा, जानिए कहां पर है क्या रेट

Ghaziabad News: अगर आप भी गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि अब गाजियाबाद (Ghaziabad) में प्रॉपर्टी (Property) खरीदना अब महंगा हो गया है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद गाजियाबाद के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने नए सर्किल रेट (New Circle Rate) को मंजूरी दे दी है। गाजियाबाद में नए सर्किल रेट लागू होने के बाद से संपत्ति खरीदना महंगा हो गया। बता दें कि सर्किल रेट में सबसे ज्यादा बढोत्तरी का प्रस्ताव वेव सिटी और आदित्य वर्ल्ड सिटी (Aditya World City) में रेजीडेंसियल प्लॉट्स (Residential Plots) के लिए था, जहां जिलाधिकारी ने सर्किल रेट 17,300 रुपये से बढ़ाकर सीधे 50 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर करने का प्रस्ताव था।
ये भी पढ़ेंः Amrapali के फ्लैट खरीदार..ये अच्छी खबर जरूर पढ़ें

Pic Social Media

आपत्तियों के बाद कम हुए सर्किल रेट

गाजियाबाद (Ghaziabad) में आईं कुल 49 आपत्तियों में इस प्रस्ताव पर भी आपत्तियां थीं। आपत्तियों को हल करते हुए वेव सिटी में डीएम सर्किल 40 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर और आदित्य वर्ल्ड सिटी में 35 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर किए। कृ‌षि भूमि का सर्किल रेट 10 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर के हिसाब से बढ़ाया गया है। नए रेट बुधवार से ही लागू हो गए हैं। बुधवार को भी सर्किल रेट की घोषणा होने के बाद नए रेट पर रजिस्ट्री की गईं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कुल प्राप्त हुई 49 आपत्तियां

सहायक महानिरीक्षक निबंधन (एआईजी-स्टांप) पुष्पेंद्र कुमार के मुताबिक 13 अगस्त को प्रस्तावित डीएम सर्किल रेट की लिस्ट जारी कर उस पर आपत्तियां मांगी गई थीं। जिले में कुल 49 आपत्तियां आई थीं। आपत्तियों का निस्तारण करने के नए जिलाधिकारी से मंजूरी देते हुए नए सर्किल रेट की घोषणा कर दी गई है।

ये भी पढ़ेंः Heart Attack आने से पहले AI कर देगा अलर्ट, बचेगी जान

कृषि भूमि पर भी हुई इतनी बढ़ोत्तरी

एआईजी-स्टांप के अनुसार किसानों की आपत्ति एक समान रूप से कृषि की जमीन पर सर्किल रेट न बढ़ाने को लेकर थी, जिले में सभी कृषि भूमि पर प्रति हेक्टेयर 10 प्रतिशत सर्किल रेट बढ़ाया दिया गया है। आप‌त्ति के बाद वेव सिटी और आदित्य वर्ल्ड सिटी के प्र‌स्तावित रेट को कम भी किया गया है। दोनों योजनाओं में रेजीडेंशियल प्लॉट की दर 50 रुपए प्रति वर्गमीटर कम करने का प्रस्ताव था लेकिन आपत्ति के बाद वेव सिटी का रेट 40 हजार रुपये और ‌आदित्य वर्ल्ड सिटी का रेट 35 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर कर दिया गया।

फ्लैटों के सर्किल रेट में हुई 15 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी

कौशांबी योजना – 64,000 से बढ़कर 74,000 रुपये प्रति वर्गमीटर
वैशाली योजना – 58,000 से बढ़कर 66,000 रुपये प्रति वर्गमीटर
वसुंधरा योजना – 52,000 से बढ़कर 60,000 रुपये प्रति वर्गमीटर
इंदिरापुरम योजना – 58,000 से बढ़कर 66,000 रुपये प्रति वर्गमीटर
राजनगर एक्सटेंशन – 31000 रुपये से बढ़कर 35000 रुपये प्रति वर्गमीटर

व्यवसायिक दरों में प्रति वर्ग मीटर 15 से 20 प्रतिशत तक बढोत्तरी हुई
अंबेडकर रोड – 1,38,000 से बढ़कर 1,50,000 रुपये प्रति वर्गमीटर
आरडीसी – 1,67,000 से बढ़कर 1,80,000 रुपये प्रति वर्गमीटर
वैशाली-इंदिरापुरम – 1,08,000 से बढ़कर 1,22,000 रुपये प्रति वर्गमीटर