दिल्ली के RML हॉस्पिटल में प्राइवेट वॉर्ड..पढ़िए पूरी डिटेल

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

RML Hospital: राजधानी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया यानी RML हॉस्पिटल से जुड़ी अच्छी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि RML हॉस्पिटल (RML Hospital) में अब एम्स की ही तरह 43 बेड की सुविधा वाला प्राइवेट वार्ड शुरू होगा। हॉस्पिटल की नई सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक (Super Speciality Block) में बन रहे वार्ड में मरीजों के लिए हर कमरे में एसी टीवी, फ्रिज जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद होंगी। आरएमएल हॉस्पिटल (RML Hospital) में दिल, न्यूरो रोग, किडनी और कैंसर जैसे गंभीर रोगों के इलाज के लिए एम्स की ही तरह विशेष कक्ष तैयार किए गए हैं। इस ब्लॉक में बनाए गए सेमी प्राइवेट वार्ड (Semi Private Ward) में दो मरीज के लिए बिस्तर की सुविधा भी मिलेगी।
ये भी पढे़ंः 16 जून को नोएडा वालों को लग सकता है बड़ा झटका!

Pic Social Media

वहीं, प्राइवेट वार्ड (Private Ward) में एक बेड भी मिलेगा। इसके लिए हर विभाग में विशेष रूप से बेड तैयार गए हैं। इन सभी बेड की संख्या 43 हैं। अभी हॉस्पिटल के नर्सिंग होम में प्राइवेट बेड की सुविधा दी जा रही है। यहां 51 बेड मौजूद हैं। इसका लाभ सीजीएचएस के लाभार्थियों को ही मिलता है। वहीं, अस्पताल में 550 बिस्तर वाला सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाया जा रहा है। इसका निर्माण अप्रैल तक होना था।

प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि अब यह सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक मरीजों के लिए नवंबर से शुरू कर दिया जाएगा। RML हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि ब्लॉक का काम आखिरी चरण में चल रहा है। वर्तमान समय में निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। मशीन और दूसरे उपकरण लगाने का काम तेजी से हो रहा है। इसे लेकर मेडिसिन सहित दूसरे विभागों से जरूरी उपकरण और समानों की लिस्ट मांगी गई है।

ये भी पढ़ेंः Noida में यहां मिलेंगे सस्ते फ़्लैट..बस स्कीम पर नज़र बनाकर रखियेगा

जल्द शुरू होगा कैंसर का इलाज

RML हॉस्पिटल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में दिल, किडनी, यूरो और न्यूरो की बीमारियों के साथ-साथ लिवर, कैंसर के इलाज की भी बेहतर सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। कैंसर के इलाज के लिए मेडिसन ऑनकोलोजी और रेडियोथेरेपी के विभाग अभी मौजूद नहीं हैं। न्यूक्लियर मेडिसिन, पीडियाट्रिक कार्डियोलाजी जैसे विभाग भी यहां अभी नहीं हैं। अस्पताल में जगह की कमी के कारण किडनी प्रत्यारोपण भी कम हो पाता है। पेट से जुड़ी बीमारियों के इलाज की सुविधाएं भी सीमित है। ऐसे में नए सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण तेजी से हो रहा। इसके साथ ही नए ब्लॉक में आधुनिक ऑपरेशन थियेटर उपलब्ध होंगे।