Jyoti Shinde,Editor
नोएडा से प्रसारित न्यूज़ चैनल प्राइम न्यूज़(Prime News) ने आज अपने 8 साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान चैनल में जश्न का माहौल रहा। प्राइम न्यूज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहसिन खान ने केक काटकर प्राइम न्यूज़ की स्थापना दिवस का जश्न मनाया, साथ ही साथी पत्रकारों को ख़ास मौके के लिए बधाई भी दी।
बतौर मैनेजिंग एडिटर मोहसिन खान(Mohsin Khan) का कहना है “प्राइम न्यूज़, 8 साल बेमिसाल…सचमुच पता ही नहीं चला कैसे बीत गए 8 साल। “चुनौती संघर्ष और दृढ़ निश्चय के 8 साल…8 साल पहले आज ही के दिन प्राइम न्यूज़ के सफर की शुरूआत हुई थी…चुनौतियां बहुत थीं लेकिन ज़िद चलते रहने की है, मंजिल का तो पता नहीं लेकिन मेरे लिए सफर ज़िदगी है…
कोरोना जैसे आपदा में भी प्राइम न्यूज़ खड़ा रहा और आपदा के बाद भी निरंतर आगे बढ़ता रहा। इस सफर में बहुत से साथी मिले कुछ छूट गए कुछ मज़बूत स्तंभों की तरह आज भी साथ हैं सभी का शुक्रिया क्योंकि बिना आपके ये 8 साल मुमकिन नहीं थे”।
चैनल का मुखिया होने के नाते मैं बस आपसे यही वादा कर सकता हूं कि चैनल के साथ जो आपका रिश्ता जुड़ा है वो टूटने नहीं दूंगा। यहां हमेशा आपके सरोकार से जुड़ी खबरें चलती रही हैं और आगे भी चलती रहेंगी। वो भी बिना किसी डर या दबाव के…निष्पक्ष…बल्कि हमारा टैगलाइन ही है क्योंकि सच जरुरी है... उम्मीद करता हूं आपका प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहेगा” । आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आपके प्यार-दुलार से ये कारवां यूं ही चलता रहेगा।
मोहसिन खान का ये भी कहना है कि पूरी टीम 2024 चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। आने वाले दिनों में चैनल में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे साथ ही चैनल नए तेवर..नए कलेवर में नज़र आएगा
चैनल के Senior Executive Editor प्रेमशंकर सिंह का कहना है कि दर्शकों का विश्वास ही एक चैनल की ताकत होती है। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए पूरी टीम ने दिन-रात एक किया है। मैं पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं। चैनल मैनेजिंग डायरेक्टर मोहसिन खान के नेतृत्व में नई बुलंदियों पर पहुंच रहा है।
आपको बता दें 01 जुलाई 2015 को प्राइम न्यूज़ ने अपना आगाज़ किया था। सच को साक्षी बना प्राइम न्यूज़ का सफर जारी है, निरंतर जारी रहेगा। मैनेजिंग डायरेक्टर मोहसिन खान के नेतृत्व में टीम बड़ी होती जा रही है। प्राइम न्यूज़ को लगातार दर्शकों का प्यार मिल रहा है। उम्मीद है दर्शक अपना प्यार और भरोसा इसी तरह आगे भी बनाए रखेंगे।