Boards and corporations will get chairmen soon

Punjab की मान सरकार की तैयारी…बोर्ड और निगमों को जल्द मिलेंगे चेयरमैन

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) ने राज्य में बोर्ड और निगमों के चेयरमैन (Chairman Of Corporations) और सदस्यों के खाली पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है। इन पदों पर आप के वालंटियर और पार्टी के लिए काम करने वाले नेताओं को मौका दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने सारा रिकॉर्ड (Record) जुटाना शुरू कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab की मान सरकार की तैयारी…बोर्ड और निगमों को जल्द मिलेंगे चेयरमैन

Punjab CM Bhagwant Mann closed 16 toll plazas
Pic Social Media

बता दें कि उम्मीद है कि जालंधर उपचुनाव (Jalandhar By-Election) के बाद इस संबंध में फैसला लिया जाएगा। लेकिन पार्टी की कोशिश है कि राज्य में अच्छा काम करने वाले पार्टी वालंटियर को मौका दिया जाए। इसके साथ ही पार्टी कैडर को मजबूत किया जाए।

कई राज्यस्तरीय बोर्ड में खाली पड़े हैं पद

कुछ दिन पहले सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) जब संगरूर गए थे, तो उन्होंने ऐलान किया था कि जल्दी ही वालंटियरों को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी ने कई वालंटियरों को बड़े पद दिए गए थे।

जिला स्तरीय संस्थानों में आप नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई थी। वहीं, राज्य स्तरीय बोर्ड व निगमों में अभी भी कई पद खाली पड़े हुए हैं। यह सारी तैयारी आने वाले चार विधानसभा के उप चुनावों व पंचायतों को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये भी पढ़ेः महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रत्येक जिले में ज़िला हब की स्थापना: डा. बलजीत कौर

पंजाबी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति लगाने की शुरू प्रक्रिया

दूसरी तरफ सरकार ने पंजाबी यूनिवर्सिटी (Punjabi University) के उप कुलपति लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उच्च शिक्षा विभाग ने उप कुलपति के पद के लिए योग्य लोगों से आवेदन मांगे हैं।

इस संबंधी आवेदन करने की आखिरी तिथि 22 जुलाई तय की है। इसके बाद उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा सारी चीजों की जांएगी। फिर योग्य पाए जाने लोगों के इंटरव्यू की प्रक्रिया होगी। इसके बाद शर्तों को पूरा करने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा इस पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।