सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Dignity Of Life) होनी है। इसके लिए मंदिर के प्रथम तल के कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है। अब निर्माणाधीन (Under Construction) राम मंदिर की फर्श को संवारने का काम शुरू कर दिया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः अयोध्या: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय और तारीख़ तय
ये भी पढ़ेः CM योगी का बड़ा तोहफ़ा..राज्य के 80 लाख बच्चों को होगा फ़ायदा
श्रीराम जन्मभूमि (Native Country) तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शनिवार को एक्स पर तस्वीरें जारी की हैं जिसमें कारीगर फर्श को सजाने संवारने काम करते हुए नजर आ रहे हैं। राम मंदिर बेहद भव्य होगा और प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में देश-विदेश से मेहमान आएंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगी।
राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन की चर्चा प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों पर केंद्रित रही। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने कहा कि बैठक में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव से जुड़ी तैयारी पर विस्तार से विचार किया गया। जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा का समय निकट आ रहा है, मंदिर निर्माण और महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा का काम भी तेज कर दिया गया है।
मंदिर निर्माण के लिए बनी निर्माण समिति की बैठक समय-समय पर होती रहती हैं जिसमें निरीक्षण के बाद निर्देश जारी किए जाते हैं।
प्राण प्रतिष्ठा (Dignity Of Life) के लिए अयोध्या में एक टेंट सिटी (Tent City) का निर्माण किया जा रहा है। जहां पर लाखों लोगों के रहने की व्यवस्था की जा रही है।
विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह (Secretary Satyendra Singh) ने बताया माझा गुप्तार घाट में 20 एकड़ भूमि में टेंट सिटी स्थापित की जाएगी। इसमें लगभग 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम में ब्रह्मकुंड के पास भी एक टेंट सिटी स्थापित की जा रही है। इसमें 35 टेंट लगेंगे, जिसमें लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की जा रही है।
निर्माणाधीन राम मंदिर का एक हवाई फोटो।
ट्रस्ट समय-समय पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर निर्माणाधीन मंदिर की तस्वीरें जारी करता रहता है।