Punjab

Punjab के स्कूलों में NEET-JEE की तैयारी, ऑनलाइन क्लासें आज से शुरू

पंजाब
Spread the love

Punjab के सभी सरकारी स्कूलों में NEET-JEE परीक्षा की तैयारी करवाने का फैसला लिया गया है।

Punjab News: पंजाब के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में JEE मेन्स और NEET परीक्षा की तैयारी करवाने का फैसला लिया गया है। स्कूलों में आज से NEET परीक्षा के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले सप्ताह से JEE मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। इसके लिए IIT कानपुर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सॉफ्टवेयर तैयार किया है।
ये भी पढ़ेः PSTET Admit Card 2024: PSEB ने शिक्षक पात्रता परीक्षा का जारी किया एडमिट कार्ड

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

यह योजना शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। NEET परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी। बता दें कि 11 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स का पीरियड स्कूल समय में दोपहर 1.15 बजे से 3.20 बजे तक लग रहा है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab Police Constable Result 2024: पंजाब पुलिस का रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़ें पूरी डिटेल्स…

स्टूडेंट्स के लिए बनाए गए डिजिटल क्लासरूम

शिक्षा विभाग (Education Department) के इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को JEE और NEET परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से 4 महीने का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी विषयों को शामिल किया जाएगा। कोचिंग के लिए सरकारी स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम तैयार किए गए हैं। विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इस योजना पर विशेष ध्यान देने और व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।