Jyoti Shinde,Editor
2024 चुनाव नजदीक है, लिहाजा बीजेपी में स्थानीय स्तर से लेकर केंद्र तक बैठकों का दौर जारी है, गौतमबुद्ध नगर की बीजेपी ईकाई ने भी कमर कस ली है। इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता सुरेंद्र सिंह नागर 20 अगस्त को ग्रेटर नोएडा के रामलीला मैदान (एच्छर) पहुंच रहे हैं, स्थानीय नेताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं में श्री नागर के इस दौरे को लेकर खासा जोश दिखाई दे रहा है, पार्टी नेताओं की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सुरेंद्र सिंह नागर जी के स्वागत के लिए स्थानीय बीजेपी नेताओं ने कमर कस ली है, इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा अन्नू पंडित, विजेंदर प्रमुख, ईश्वर पहलवान, श्याम सिंह, नरेंद्र प्रधान लुहाली, अमित मुखिया, अमित पंडित, अमित भाटी, संदीप गोयल, अविनाश चौहान, कन्हैया गुप्ता और निशांत शेखर स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। इस दौरान 2024 चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा, श्री सुरेंद्र सिंह नागर कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे…आपको बता दें राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर को हाल ही में पदोन्नत कर राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है।
बीजेपी के इस कदम को गुर्जर कार्ड के तौर पर देखा जा रहा है, इससे पहले वह उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनके राष्ट्रीय सचिव बनने से गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के लोगों में खुशी है, राजस्थान और मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव और यूपी में लोकसभा चुनाव में गुर्जर वोटों को साधने का जिम्मा सुरेंद्र नागर को मिल सकता है। तीनों जगह बड़ी संख्या में गुर्जरो का वोट बैंक है, जो चुनाव में हार जीत में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।